ऋषिकेश: उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष एवं ऋषिकेश विधान सभा के विधायक श्री प्रेम चन्द अग्रवाल जी ने विधिवत पूजा अर्चना कर ऋषिकेश स्थित A-3 बैराज कॉलोनी में अपने कैम्प कार्यालय का उदघाटन किया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश विधान सभा के लोगों को यहाँ कार्यालय स्थापित होने से आसानी होगी। उन्होंने कहा है कि विधान सभा क्षेत्र से सम्बंधित विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए अब यह एक ऐसा केंद्र स्थापित हो गया है जहाँ समय समय पर अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ विधान सभा से जुड़ी हुई समस्याओं का समाधान होगा।
श्री अग्रवाल ने कहा कि विधान सभा अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद उत्तराखंड विधान सभा से जुड़े हुए विभिन्न संवैधानिक दायित्वों के कारण देहरादून में रहना अधिक हो रहा है। इसीलिए ऋषिकेश विधान सभा क्षेत्र की जनता को विकास कार्य में परेशानी न हो इस समस्या को दृष्टिगत रखते हुए विधान सभा के तत्वावधान में इस कार्यालय को विधिवत स्थापित किया गया। इस अवसर पर विधान सभा सचिव श्री जगदीश चंद्र, भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञान सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुण्डीर नेगी,कुसुम कंडवाल,नगर पालिका अध्यक्ष श्री दीप शर्मा, देवेंदर नेगी, अनिता ममगाईं, रविन्द्र राणा, प्रदीप धस्माना, चेतन शर्मा, चरणजीत ढींगरा, पंकज शर्मा, महिपाल सिंह, बीना देवी, ऋषिकांत गुप्ता, शिव कुमार गौतम, सुमित पंवार, हरीश आनंद, राम कुमार सागर, जसविंदर सिंह राणा,कृष्ण कुमार सिंघल, रविन्द्र कश्यप, संजय शास्त्री, मनी राम रयाल, दिनेश सती, कविता शाह, तारा चन्द अग्रवाल, विशेष कार्याधिकारी तजेंद्र नेगी, जनसंपर्क अधिकारी कौशल बिजल्वाण क्षेत्र की जनता आदि लोग उपस्थित थे।