मुंबई: बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ट्वीट करें और बवाल ना मचे ऐसा कैसे हो सकता है. चिंटू जी की फिल्में भले ही बहुत कम आती हो लेकिन ख़बरों में बने रहना वो अच्छे से जानते हैं. किसी भी मुद्दे पर बोलने के लिए वो सोशल मीडिया का सहारा लेते और बेबाक राय रखते हैं. धर्मगुरुओं को सजा की मांग करना हो या देश भर में गांधी परिवार के नाम की इमारतों पर सवाल उठाना हो, ऋषि कपूर पीछे नहीं हटते. वो अपने ट्वीट की वजह से कई बार विवाद में फंस चुके हैं लेकिन शायद उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. हाल ही में ऋषि कपूर ने एक बच्चे की न्यूड तस्वीर ट्विटर पर शेयर की थी जिसके बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गयी है.
ऋषि कपूर की शेयर की हुई ये तस्वीर कुछ लोगों को फनी लगी और कुछ लोगों ने इसकी आलोचना भी की और एक फाउंडेशन ने तो उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
जय हो फाउंडेशन के महासचिव एडवोकेट आदिल खतरी ने मुंबई साइबर सेल को शिकायत करते हुए लिखा है कि नाबालिग बच्चे की अश्लील, न्यूड तस्वीर को ट्वटिर पर शेयर करने को लेकर POSCO एक्ट और IT एक्ट के अंतगर्त आने वाली संबधित धाराओं के तहत जल्द से जल्द ऋषि कपूर के खिलाफ FIR दर्ज करवाई जाए.