मुंबई: लेखक और साहित्यकार सआदत हसन मंटो के जीवन पर एक्ट्रेस नंदिता दास एक फिल्म ‘मंटो’ के नाम से बना रही हैं। बॉलीवुड के अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इस फिल्म नजर आएंगे। नंदिता दास की फिल्म मंटो में ऋषि कपूर भी कैमियो करते नजर आएंगे। ऋषि कपूर ने बताया कि आखिर क्यों वह इस फिल्म में केवल एक सीन करने के लिए तैयार हो गए।
ऋषि कपूर ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, मैंने नंदिता दास की फिल्म ‘मंटो’ में सिर्फ एक सीन करने के लिए इसलिए तैयार हो गया क्योंकि मैं नंदिता की बहुत इज्जत करता हूं और उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। ऋषि कपूर ने ट्वीट कर कहा, कुछ गलत लोग मेरे और नंदिता के बीच गलतफहमी पैदा करना चाहते हैं।
मंटो ने भारत-पाकिस्तान बंटवारे और समाज के बारे में काफी कहानियां लिखी हैं। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा रसिका दुग्गल और ताहिर राज भसीन प्रमुख भूमिका में हैं।
इसके अलावा फिल्म में शबाना आजमी और जावेद अख्तर नजर आएंगे इस बात का खुलासा खुद नंदिता दास ने किया था।