हाल ही में लिवरपूल से जुड़ने वाले एंड्र्यू रॉबर्ट्सन शनिवार को हेर्था बीएससी के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेंगे। हल सिटी एएफसी के पूर्व लेफ्ट बैक खिलाड़ी रॉबर्ट्सन चोटिल जेम्स मिल्नर की जगह खेलेंगे।
आपको बता दें, प्रीमियर लीग एशिया ट्रॉफी के फाइनल में मिल्नर लीसेस्टर सिटी एफ०सी० के खिलाफ चोटिल हो गए थे जिसकी वजह से उन्हें मुकाबले से बाहर होना पड़ा। अब जबकि शनिवार को मैच होना है तो जेम्स मिल्नर का मुकाबले में उतरना संशय में है। अभी सबकी नजरें आने वाली इंजरी रिपोर्ट पर टिकी हुई है इसके बाद ही फैसला हो पाएगा कि मिल्नर मैच खेल पाएंगे या नहीं।
हेर्था बीएससी के खिलाफ मिल्नर ऑफिशियली बाहर नहीं किए गए हैं लेकिंन उनकी स्थिति अभी खेलेने वाली नहीं है। प्री-सीजन के दौरान प्लेयर्स का रिस्क लेने का कोई तुक नहीं बनता है। ऑडी कप में अभी दो मैच बचे हैं जो लिवरपूल को खेलने हैं। मिल्नर उसमें खेल सकेंगे।
एनफील्ड के मैनेजर जुर्गेन क्लोप्प मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ” रॉबर्ट्सन का डिफेंस अभी थोड़ा कमजोर है लेकिन ये कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। वह बहुत अच्छा प्लेयर है और अभी बहुत कुछ सीखना बाकी है। हालांकि मैं उसे मैदान पर कैसे गंभीर परिस्थितियों से निपटा जाता है, ये सीखा सकता हूं। लेकिन मैं उसे फुटबॉल खेलना नहीं सीखा सकता क्यूंकि मैं फुटबॉल में बहुत बुरा था। “
An update on James Milner's fitness: https://t.co/w3cShP3eje pic.twitter.com/67wqIMHacX
— Liverpool FC (Premier League Champions 🏆) (@LFC) July 24, 2017