नई दिल्ली: वायुसेना दिवस समारोह के भाग के रूप में एयर फोर्स वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (क्षेत्रीय), मुख्यालय पश्चिमी वायुसेना कमान, सुब्रतो पार्क, नई दिल्ली के तत्वधान में वायु सैनिकों के बच्चों के बीच 24 जुलाई,2017 को भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
- इस भाषण प्रतियोगिता का आयोजन अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में किया गया और इस आयोजन में विभिन्न इकाइयों से चुने गए 16 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य 24 अगस्त, 2017 को आईएएफ स्तर पर आयोजित होने वाली भाषण प्रतियोगिता में मुख्यालय पश्चिमी वायुसेना कमान के अंग्रेजी और हिन्दी के उत्कृष्ट वक्ताओं का चयन करना था।
- केंद्रीय विद्यालय संख्या – 2, अंबाला कैंट के मास्टर सौरव सुमन और केंद्रीय विद्यालय संख्या -2 हिंडन की सुश्री पुलामी मुखर्जी को क्रमश: अंग्रेजी और हिंदी का उत्कृष्ट वक्ता चुना गया। एएफडब्ल्यूडब्ल्यूए की अध्यक्ष (क्षेत्रीय) श्रीमती देविका हरि कुमार ने पुरस्कार विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।
- इस अवसर पर एएफडब्ल्यूडब्ल्यूए की अध्यक्ष (क्षेत्रीय) श्रीमती देविका हरि कुमार मुख्य अतिथि थी। अपने संबोधन में उन्होंने पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी और भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतियोगी के प्रयासों की सराहना की। श्रीमती हरि कुमार ने छात्रों को सफलता या विफलता की परवाह किए बगैर सार्वजनिक संबोधन की कला को अंतर्निविष्ट करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि छात्रों को अपने प्रयासों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए कड़ा परिश्रम करना चाहिए।