मुंबई: बॉलीवुड में ब्रिटिश-भारतीय मूल की एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने कड़ी मेहनत और लगन के दम पर इस शोहरत को हासिल किया है. शुरूआती दौर में कैटरीना को हिंदी बोलने में तकलीफ होती थी, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और आगे बढ़ती गई. बूम से अपने करियर की शुरूआत करने वाली इस बेहद खूबसूरत अभिनेत्री ने एक के बाद एक हिट फिल्में दी हैं. हाल ही में कैटरीना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. कैटरीना कैफ का कहना है कि वह अपने बॉलीवुड सफर पर एक किताब लिखने पर विचार कर रही हैं.
जानकारी के मुताबिक इस किताब में वो अपने फिल्मी सफर के उचार चढ़ाव के किस्सों को लिखेंगी. ”एक था टाइगर” और ”टाइगर जिंदा है” जैसी हिट फिल्म देने वाली अदाकारा ने अपने 15 साल के करियर में कई मुश्किलों का सामना भी किया. कैटरीना कैफ का कहना है कि तमाम अड़चने उनके करियर को निखारने में मददगार साबित हुईं. इंडस्ट्री के लिए खुद को तैयार करने के सवाल पर उन्होंने कहा ”मैने इस इंडस्टि्री से बहुत कुछ सीखा है, लेकिन मैं इसकी जिक्र अपनी किताब में करूंगी, इसलिए सब कुछ अभी नहीं बता सकती.”
उन्होंने कहा- ‘जिंदगी की तरफ आपका संतुलित एटीट्यूड होना चाहिए. मेरे लिए असफलता बेस्ट टीचर्स हैं. उन्होंने मुझे बहुत कुछ सीखाया. मैं लोगों की जर्नी पढ़कर, अपने दिमाग का ख्याल रखकर खुद को शिक्षित करने का प्रयास कर रही हूं.’ बता दें कि 15 साल के करियर में कटरीना ने कुछ ब्लॉकबस्टर्स दिए तो कुछ फ्लॉप फिल्में भी दी. असफलता के बारे में उनका मानना है कि इसका भी जिंदगी में होना बहुत जरूरी है.