मुंबई: साउथ सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस ‘राम्या कृष्णन’ ने आज अपने जीवन के 47 वर्ष पुरे कर लिए है. राम्या ने अपने फ़िल्मी करियर में 200 से ज्यादा फिल्मे की है. उन्हें सबसे खास पहचान फिल्म ‘बाहुबली’ में राजमाता शिवगामी के किरदार से मिली है. फिल्म बाहुबली के बाद से ही राम्या को राजमाता के नाम से ही जाना जाता है. राम्या के जन्मदिन के मौके पर आज हम आपको उनकी फिल्म ‘बाहुबली’ के कुछ खास दमदार डॉयलोग्स बता रहे है-
– ‘मेरा वचन ही मेरा शासन है….’
– ‘परमेश्वर तू मेरे पापो का प्रायश्चित चाहता है तो मेरे प्राण ले ले लेकिन इस बच्चे को जीवनदान दे दे…’
– ‘विशाल ह्रदय है मेरे बेटे का, उसकी छोटी सी मनोकामना पूरी ना कर पाऊ तो में माँ कैसी…’
– ‘एक बात का ध्यान रहे शास्त्री जी… आने वाली बहु सिर्फ बाहुबली की पत्नी नहीं, इस साम्रज्य की होने वाली महारानी भी होगी. उस पर ऊँगली ना उठने पाए…’
– ‘भल्ला, राजा जब राजमहल से बाहर निकलते है तभी उनको प्रजा के सुख-दुःख का पता चलता है…’
– ‘महामंत्री एक बार पहने हुए गहने पहनने में एक वर्ष लग जाये इतने अनमोल आभूषण देवसेना को भेट किये जाये…’
राम्या ने फिल्मो के साथ-साथ कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया है. ‘कालसम’, ‘थंगम’, ‘राजकुमारी’ ‘वंसम’ जैसे सीरियल्स में लीड रोल निभाने के साथ-साथ राम्या ने हिंदी टीवी में बच्चो के सबसे पॉपुलर शो ‘शक्तिमान’ में भी काम किया है.