मुंबई: बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सोफिया हयात इन दिनों पति के साथ इजिप्ट में हनीमून के लिए गई हुई हैं। सोफिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने स्पेशल पलों की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं। इस दौरान सोफिया बिकिनी में बेहद हॉट लग रही है। सोफिया पति के साथ बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आ रही है।
यहां तक की खुद ही अपने बैडरूम की तस्वीरें और वीडियो लीक कर दी है। तस्वीरों के कैप्शन में उन्होंने बताया है कि ये उनके हनीमून के पार्ट वन की तस्वीरें हैं।
अगर ऐसा है तो ये सोचने वाली बात है क्योंकि सोफिया की शादी को लंबा वक्त हो गया। ऐसे में पति व्लैड के साथ हनीमून पर जाने में उन्होंने बहुत देर कर दी।
दरअसल उनकी ये शादी अप्रैल महीने में हुई थी। वहीं ये सोफिया की पहली या दूसरी नहीं बल्कि तीसरी शादी है।
बता दें कि तस्वीरों वाली जिस सोशल मीडिया साइट इंस्टा से सोफिया की इन तस्वीरों को लिया गया है वहां उनके 175,000 फॉलोअर्स हैं।
Let’s talk about condomns. Part 1 #honeymoon #condoms
A post shared by Sofia Hayat (@sofiahayat) on Dec 21, 2017 at 8:12am PST
Bollywood Tadka