आईपीएल के तर्ज पर पाकिस्तान में शुरु हुई पाकिस्तान सुपर लीग भले ही दर्शकों की भीड़ अपनी ओर खींचने में कामयाब नहीं हो पाई है लेकिन डैरेन सामी का एक हैरतअंगेज़ कारनामा इनदिनों सुर्खियों में छाया हुआ है। पेशेवर जाल्मी के कप्तान डैरेन सैमी ने इस लीग में कुछ ऐसा कर दिखाया जो क्रिकेट के मैदान पर बहुत कम देखने को मिलता है। क्वेटा ग्लैडिएटर्स और पेशावर जाल्मी के बीच खेले गए मैच में डैरेन ने शानदार जज्बे का उदाहरण पेश करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।
दरअसल यह मैच क्वेटा ग्लैडिएटर्स और पेशावर जाल्मी के बीच खेला गया। ग्लैडिएटर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए थे। एक वक्त पर पेशावर जाल्मी के पांच विकेट गिर चुके थे और टीम को 7 गेंदों पर 16 रनों के दरकार थी। क्रीज़ पर आए कप्तान डैरेन सामी की हालात खस्ता थी और उनसे ठीक से चला भी नहीं जा रहा था। सैमी को रन लेने के दौरान लगड़ाते हुए भी देखा गया लेकिन कप्तान के विश्वास को देखकर ऐसा लग रहा था कि वो टीम को जीत दिलाने के लिए दृढ़ निश्चय करके आए हैं।
बस फिर क्या था सैमी ने 4 गेंदों में 16 रन की पारी खेल टीम को जीत को 2 गेंद शेष रहते ही जीत दिलाई। पेशावार जाल्मी ने सैमी के शानदार नॉक के दम पर 5 विकेट से जीस हासिल की।
–sportswallah