फिल्म ‘सुई धागा’का नया पोस्टर रिलीज हुआ है. जिसमें वरुण धवन और अनुष्का शर्मा देसी अंदाज में नज़र आ रहे हैं. फ्लोरल डिजाईन वाली साड़ी पहने अनुष्का शर्मा एक दम देहाती महिला की तरह दिख रही हैं. वहीं दूसरी तरफ वरुण ने भी मूंछे रखी हैं. एक आम आदमी की तरह वो भी शर्ट पेंट में नज़र आ रहे हैं. फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए वरुण ने कैप्शन दिया “मौजी और ममता से मिलीए 28 सितंबर को.” वरुण ने रिवील किया कि फिल्म में वो जहां उनके किरदार का नाम मौजी है वहीं अनुष्का के किरदार का नाम ममता है.
EXCLUSIVE
मौजी और ममता से मिलिए २८ सितम्बर को| #SuiDhaagaFirstLook #SuiDhaaga @yrf @SuiDhaagaFilm @AnushkaSharma #madeinindia pic.twitter.com/r5b10P7T06— Varun Dhawan (@Varun_dvn) February 12, 2018
फिल्म सुई धागा यशराज फिल्मस के बैनर तले बन रही है. इस फिल्म के डायरेक्टर हैं शरत कटारिया, यह वो ही निर्देशक हैं जिन्होंने आयुष्मान खुराना की हिट फिल्म ‘दम लगाके हईशा’ निर्देशित की थी. सुई धागा इस साल अक्टूबर तक रिलीज़ हो सकती है. (With India)