विश्व के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक शाहिद अफरीदी ने भले ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो। लेकिन मैदान पर उनका जलवा अब भी बरकरार है। 4 नवंबर से शुरू हुए बांग्लादेश प्रीमियर लीग में अफरीदी ने पहले गेंदबाजी में अपना जौहर दिखाया। इसके बाद उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से लोगों का दिल जीता। ढाका डायनामाइट्स के कप्तान शाहिद अफरीदी ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। अफरीदी का ये फैसला टीम के लिए सही साबित हुआ। 33 रन के स्कोर पर ही साइलहेट सिक्सर्स की आधी टीम पवेलियन जा चुकी थी।
विपक्षी टीम के विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा और टीम ने 61 रनों पर 9 विकेट खो दिए। इसके बाद गेंदबाज अबुल हसन और तैजुल इस्लाम ने पुछल्ले बल्लेबाज की भूमिका निभाई। इन दोनों बल्लेबाजों ने 10वें विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी की और टीम के स्कोर को 101 तक किसी तरह पहुंचाया। सिक्सर्स की टीम के सात खिलाड़ी दहाईअंक को भी नहीं छू सके। डायनामाइट्स की तरफ से अफरीदी ने 4, नरेन ने 3, अबू हिडर रॉनी ने 2 खिलाड़ियों को आउट किया।
102 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डायनामाइट्स की टीम ने आते ही विपक्षी गेंदबाजों पर प्रहार करना शुरू किया। वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज एविन लुईस ने महज 18 गेंदों में 44 रन ठोके। लुईस ने अपनी पारी में 2 चौके, 5 छक्के लगाए तो वहीं शाहिद अफरीदी ने 17 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली। अफरीदी के बल्ले से 1 चौका, 5 छक्के निकले। डायनामाइट्स की टीम ने सिर्फ 7.5 ओवरों में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया।