Online Latest News Hindi News , Bollywood News

एटीएम कार्ड बदलकर व एटीएम मशीन हैक कर रूपये निकालने वाले करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, 45100 रू0 नकद, बैंको के एटीएम कार्ड बरामद

उत्तर प्रदेश

बुलन्दशहर: थाना कोतवालीनगर पुलिस सूचना के आधार पर मोतीबाग के निकट पीएनबी बैंक के सामने दो अभियुक्तो को गिरफ्तार अभियुक्त किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एफजैड बाइक, 45,100 रूपये, दो मोबाईल फोन, विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड व अवैध असलहे बरामद किये है।
अभियुक्त शातिर किस्म अपराधी है जिन्होने बताया कि अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर बुलन्दशहर व आस-पास के जिलों मे एक गैंग बनाकर योजनाबद्ध तरीके से एटीएम के पास एकत्र होकर एटीएम मशीन से रूपये निकालने आये व्यक्तियो की रैकी कर लोगों का धोखे से एटीएम कार्ड बदलकर/एटीएम मशीन हैक कर पैसे निकाल लेते है। अभियुक्तों ने थाना कोतवालीनगर क्षेत्र में 5 घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया। अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-अरूण शर्मा पुत्र संतोष शर्मा निवासी गली नं0 1ए-54 ब्रहमपुरी दिल्ली।
2-गौरव शर्मा पुत्र स्व0 सूरज शर्मा निवासी गली नं0 1ए17/12 ब्रहमपुरी दिल्ली।
बरामदगी
1.    45,100 रूपये नकद (विभिन्न घटनाओं से सम्बन्धित)
2.    एक मोटर साईकिल एफजैड काला रंग नं डीएल-1एफवाई-0134
3.    01 तंमचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस।
4.    02 मोबाईल फोन एवं 06 एटीएम कार्ड (भिन्न-भिन्न बैंको के)

दोनो अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास-
1.    मु0अ0सं0-150/18 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर।
2.    मु0अ0सं0-169/18 धारा 420,379 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर।
3.    मु0अ0सं0-260/18 धारा 420,379 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर।
4.    मु0अ0सं0-313/18 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर।
5.    मु0अ0सं0-324/18 धारा 420,379 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More