गाजीपुर: क्राइम ब्रांच व थाना मरदह पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर जलालाबाद मोड से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से तीन एटीएम कार्ड, चार मोबाइल फोन व एक हजार रूपये बरामद हुए ।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वर्ष 2011-2012 से जनपद बस्ती में एक करोड रूपया, जनपद कानपुरनगर से 65 लाख रूपया, वर्ष 2016 में जनपद कानपुर देहात से 35 लाख रूपया तथा बिहार राज्य के जनपद बक्सर से 22 लाख रूपया तथा वर्ष 2017 में जनपद गोरखपुर से 45 लाख रूपया जनपद गाजीपुर से लगभग 5 लाख रूपया एटीएम चेंज करके व आन लाइन सापिंग व ट्रांसफर द्वारा जालसाजी की गयी है। थाना मरदह के स्टेट बैंक के एटीएम के अन्दर जाकर जालसाजी करने वाले थे।
पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को 5000 रूपये का पुरस्कार प्रदान किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-आशुतोष उर्फ राजन यादव निवासी ग्राम औडिहार खुर्द थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर।
2-अजय चैहान निवासी कुतुबपुर थाना मुहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ।
3-अंगद चैहान निवासी कुतुबपुर थाना मुहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ।
4-छोटे लाल चैहान निवासी दवटड़िया थाना रसड़ा जनपद बलिया।
बरामदगी
1- तीन एटीएम कार्ड
2- चार मोबाइल फोन
3- एक हजार रूपये