मुरादाबाद: थाना कुन्दरकी पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर डींगरपुर तिराहा से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 14 एटीएम कार्ड, 01 इन्डी कैश अटटैन्डस कार्ड, 01 दिल्ली मेट्रो रेलव निगम यात्री कार्ड, 7 मोबाइल फोन मय 11 सिम कार्ड, 2 लैपटाप, 5 आईडिया सिम मय सील पैक, 10 सिम, 5 खुले सिम 620 रूपये बरामद हुए। पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि वह एटीएम का क्लोन तैयार कर लोगों से ठगी करते थे । अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-सतीश चन्द्र गुप्ता निवासी ग्राम सखा थाना सराय लखनसी जनपद मऊ ।
2-सूरजपाल सैनी निवासी मो0 सूर्यनगर पातल नगरी थाना कटघर जनपद मुरादाबाद।
3-ब्रहमजीत उर्फ जीत निवासी ग्राम नानपुर थाना कुन्दरकी जनपद मुरादाबाद ।
बरामदगी
1-14 एटीएम कार्ड
2-01 इन्डी कैश अटटैन्डस कार्ड
3-01 दिल्ली मेट्रो रेलव निगम यात्री कार्ड,
4-7 मोबाइल फोन मय 11 सिम कार्ड
5-2 लैपटाप
6-5 आईडिया सिम मय सील पैक, 10 सिम, 5 खुले सिम
7-620 रूपये