स्पेन के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को पीछे छोड़ दिया है। नडाल ने सोमवार को जारी टेनिस पेशेवर संघ (एटीपी) रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है।
बता दें कि फेडरर को पिछले महीने मियामी ओपन के राउंड ऑफ-64 में आस्ट्रेलिया के थांसी कोककिनकिस के हाथों 6-3, 3-6, 6-7 से हार का का सामना करना पड़ा था। इस हार खामियाजा फेडरर को रैंकिंग के रुप में भुगतना पड़ा है।
दूसरी तरफ अमेरिका के जॉन इस्नर ने 8 स्थान की छलांग लगाई है और अब वह नौवें स्थान पर आ गए हैं। जॉन इस्नर ने हाल ही में मियामी ओपन का खिताब अपने नाम किया था। वहीं मियामी ओपन के फाइनल में मात खाने वाले जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वरेव एक स्थान चढ़ कर चौथे स्थान पर आ गए हैं।
इस्नर ने जीत के प्रबल दावेदार जुआन मार्टिन डेल पोत्रो को सेमीफाइनल में हराया था। 32 वर्षीय इस्नर ने पोत्रो को आसानी के साथ लगातार सेटों में 6-1, 7-6 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई थी। अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोट्रो, आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम, दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन ने क्रमश: अपना छठा, 7वां और 8वां स्थान कायम रखा है।
महिला रैंकिंग में रोमानिया की सिमोना हालेप शीर्ष पर बनी हुई हैं। चोटी के आठ स्थानों में कोई बदलाव नहीं है। मियामी ओपन का खिताब जीतने वाली अमेरिका की स्लोएन स्टीफंस तीन स्थान के सुधार के साथ पहली बार टॉप 10 में शामिल हो गयी हैं और अब वह नौवें नंबर पर हैं। स्टीफंस से फाइनल में हारने वाली लात्विया की येलेना ओस्तापेंको का पांचवां स्थान बना हुआ है।