देहरादून: प्रदेश के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने विधान सभा सभागार में एडीबी द्वारा किये जाने वाले सीवरेज और पेयजल परियोजना कार्यों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उपस्थित विधायकों ने शिकायत रखी। इस शिकायत में कहा गया 13 वें वित्त आयोग द्वारा किये जाने वाले स्वीकृत कार्य जिस स्थल पर होने थे वह कार्य किसी अन्य स्थल पर कर दिये गये। इस शिकायत पर मंत्री ने जांच करने का आदेश दिया। मंत्री ने कहा कि एडीबी द्वारा निर्धारित कार्य के लिए पेयजल विभाग एवं नगर विकास विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। तीसरे और चैथे चरण के कार्य में तेजी लायें।
श्री कौशिक ने कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष बल दिया। उन्होंने कार्य की पारदर्शिता को देखते हुए थर्ट पार्टी जांच कराने का आदेश दिये। इस सम्बन्ध में यह भी निर्देश दिया कि इस जांच में सम्बन्धित मजिस्ट्रेट, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और जिला मजिस्ट्रेट को भी शामिल किया जाय। यह भी निर्देश दिया गया कि कार्य स्थल पर खुदाई के बाद तुरन्त कार्य पूर्ण किया जाय। दुर्घटना रोकने के लिए साइन बोर्ड भी लगाये जायें।
म्ंात्री ने कार्य के प्रति असन्तोष जताते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह नैनीताल, हल्द्वानी, रामनगर व रूड़की में जाकर स्वयं भौतिक सत्यापन करेंगे।
इस अवसर पर विधायक खजान दास, उमेश शर्मा ‘काऊ’, हरबंश कपूर, सचिव नगर विकास नितेश झां, परियोजना निदेशक एडीबी चन्द्रेश कुमार, निदेशक शहरी विकास विनोद सुमन इत्यादि उपस्थित थे।