नई दिल्ली: राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) के बारे में जागरूकता बढ़ानेएवं इसे बढ़ावा देने तथा सदस्यों को मुहैया कराई जाने वाली सेवाओं की गुणवत्ता बेहतर करने के उद्देश्य से पीएफआरडीए एनपीएस सेवा पखवाड़ा 27 जून, 2017 से लेकर 11 जुलाई, 2017 तक मना रहा है। सरकार के प्रमुख कार्यालयों की ओर से की गई मांग और एनपीएस के सदस्यों के हितों को ध्यान में रखते हुए पीएफआरडीए ने एनपीएस सेवा पखवाड़े की अवधि 11 जुलाई से बढ़ाकर 21 जुलाई, 2017 कर दी है। इस बढ़ी हुई अवधि के दौरान भी प्रमुख कार्यालयों, वेतन एवं खाता कार्यालयों और केन्द्र एवं राज्य सरकारों के अधीनस्थ डीडीओ, बैंकों/ एग्रीगेटरों/बैंकिंग कॉरस्पोंडेंट को एनपीएस खरीदने एवं एनपीएस सदस्यो को सेवाएं देने और एनपीएस के बारे में जागरूकता बढ़ाने के कार्यों में सक्रियतापूर्वक शामिल किया जाएगा।
एनएसडीएल ने एक विशिष्ट वेब लिंक अर्थात https://npscra.nsdl.co.in/nps.php विकसित किया है, जिसमें एनपीएस सदस्यों से जुड़ी समस्त सूचनाएं शामिल हैं। इसके अलावा ‘एनपीएस मोबाइल एप’ भी विकसित किया गया है, जो एनपीएस सेवा पखवाड़े के दौरान काफी कारगर एवं उपयोगी साबित हो सकता है।