लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने भारत सरकार द्वारा संचालित मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा पूर्ण रुप से निर्मित 37 राजकीय इण्टर कालेजों के लिए 851 पदों के सृजन की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
उप मुख्यमंत्री एवं माध्यमिक तथा उच्च शिक्षा मंत्री डा0 दिनेश शर्मा ने यह जानकारी देते हुए आज यहां बताया कि एक राजकीय इण्टर कालेज के लिए कुल 23 पद सृजित किए गए हैं, जिसमें प्रधानाचार्य के एक पद, प्रवक्ता के 9 पद, सहायक अध्यापक के 7 पद, वरिष्ठ एवं कनिष्ठ सहायक के एक-एक पद तथा चतुर्थ श्रेणी कम लैब बीयरर (आउटसोर्स द्वारा) के 4 पद शामिल हैं। उन्होंने बताया कि वेतन बैंड छठवें वेतन आयोग के अनुसार रु0 15,600-39,100 ग्रेड-पे 5400 में प्रधानाचार्य के कुल 37 पद, रु0 9300-34,800 गे्रड-पे 4800 में प्रवक्ता के 333 पद, रु0 9300-34,800 ग्रेड-पे 4600 में सहायक अध्यापक के 259 पद, रु0 5200-20,200 ग्रेड-पे 2800 में वरिष्ठ सहायक के 37 तथा रु0 5200-20,200 ग्रेड-पे 2000 में कनिष्ठ सहायक के 37 पद सृजित किए गए हैं। इसके अलावा चतुर्थ श्रेणी के 148 पद सेवा प्रदाता (आउटसोर्स) के माध्यम से भरे जाएंगे।
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि पूर्ण किए गए 37 राजकीय इण्टर कालेजों में जनपद रामपुर में राजकीय इण्टर कालेज, रेवड़ी, कला, सहारनपुर में राजकीय इण्टर कालेज, कपूरी, राजकीय इण्टर कालेज, तय्यबपुर, टपपालालू, राजकीय इण्टर कालेज, कमेला रोड, सिद्धार्थनगर में राजकीय इण्टर कालेज, इटवा, शामली में राजकीय इण्टर कालेज उमरपुर, केरतु, मुजफ्फरनगर में राजकीय इण्टर कालेज, शफीपुर, राजकीय इण्टर कालेज, गढ़ी, शेखावत, राजकीय इण्टर कालेज, कमहेड़ा, राजकीय इण्टर कालेज, मोरना, जौली, राजकीय इण्टर कालेज, पुरकाजी, राजकीय इण्टर कालेज, बुधयाना खुर्द, राजकीय इण्टर कालेज, बुढ़ाना बिरल, राजकीय इण्टर कालेज, जानसठ मेहालकी, राजकीय इण्टर कालेज, चरथावल, मथुरा, बागपत में राजकीय इण्टर कालेज, दोझा, हापुड़ में राजकीय इण्टर कालेज, मुरादपुर, राजकीय इण्टर कालेज, सिखेड़ा, राजकीय इण्टर कालेज, अनूपपुर, राजकीय इण्टर कालेज, मुरशदपुर, राजकीय इण्टर कालेज, गढ़मुक्तेश्वर, जे0पी0 नगर में राजकीय इण्टर कालेज, धनौरा, बुलन्दशहर में राजकीय इण्टर कालेज, खेतलपुर, मुरादाबाद में राजकीय इण्टर कालेज, छजलैट ग्राम सामपुर, राजकीय इण्टर कालेज, विलारी का धावला, राजकीय इण्टर कालेज, छजलैट के रानी नागल, बदायूं में राजकीय इण्टर कालेज, नसीरपुर टपपा, राजकीय इण्टर कालेज, कादर चैक, गाजियाबाद मंे राजकीय इण्टर कालेज, त्योरी, रामपुर में राजकीय इण्टर कालेज, काशीपुर, राजकीय इण्टर कालेज, चमरौवा सैजनी नानकर जेलरोड, मेरठ में राजकीय कन्या इण्टर कालेज, हापुड़ रोड, पुराना कमेला, राजकीय इण्टर कालेज, कायस्थ बड्डा, राजकीय इण्टर कालेज, पुटखास, राजकीय इण्टर कालेज, मेरठ, राजकीय इण्टर कालेज, परीक्षिगढ़ तथा राजकीय इण्टर कालेज, खरखौंदा, जसौरा शामिल हैं।