18 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

एम्परर मीडिया एण्ड एंटरटेनमेन्ट(प्रा0) लि0 व फिनकार्प क्वाईन नामक कम्पनी बनाकर फिल्न्म इण्डस्ट्री में निवेश करने के नाम पर देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 200 करोड़ रूपये की आॅनलाईन ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश व एक अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को एम्परर मीडिया एण्ड एंटरटेनमेन्ट (प्रा0) लि0 व फिनकार्प क्वाईन नामक कम्पनी बनाकर फिल्म इण्डस्ट्री में निवेश के नाम पर व भारी लाभ का प्रलोभन देकर देश के विभिन्न राज्यो से लगभग 200 करोड रूपये की ठगी करने वाले गिरोह का का पर्दाफाश करतेे हुए  एक अभियुक्त को जनपद इलाहाबाद से गिरफ्तार करने मेें उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
ओम प्रकाश पुत्र राम लौटन यादव नि0 04/04 सी महिला पालिटेक्निक के सामने रसूलाबाद तेलियरगंज, इलाहाबाद।
बरामदगीः-
1- 01 अदद कम्पलीट पी0सी सेट मय सी0पी0यू0
2- 03 अदद मोबाइल
3- एक अदद जी0ओ0 नेट सेटर
4- विभिन्न बैंको के चेक
5- 08 अदद रजिस्टर (लेखाजोखा रखने के प्रयोग हेतु)
6- 01 अदद लैपटाप एच0पी0 कम्पनी
7- रू0 290/- नकद
8- 05 अदद मोहरे
9- स्क्रीन शाॅट वाट्सअप (अनारा गुप्ता, नरेश शर्मा, प्रदीप शर्मा आदि)
विगत काफी दिनो से एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को इलाहाबाद व उसके आसपास के जनपदों में  फर्जी कम्पनियां बनाकर आनलाइन फ्राड करके ठगी करने वाले गिरोहों के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी।  इस सम्बंध मे श्री अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा श्री प्रवीन सिंह चैहान, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई इलाहाबाद को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु  निर्देशित किया गया, जिसके अनुपालन में उनके द्वारा टीम गठित कर अभिसूचना संकंकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।
इसी क्रम में  दिनाॅंक 30-11-2017 को जब निरीक्षक अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में  एस0टी0एफ0 टीम द्वारा अभिसूचना संकलन किया जा रहा था तो इसी दौरान मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि थाना सिविल लाइन,  इलाहाबाद क्षेत्र में इस तरह के एक गिरोह द्वारा फर्जी कम्पनी बनाकर फिल्म इण्डस्ट्री में निवेश व इसमें भारी लाभ का प्रलोभन देकर आन लाइन ठगी की जा रही है तथा इस सम्बन्ध में थाना-सिविल लाईन, इलाहाबाद में मु0अ0सं 738/2017 धारा 406/420 भा0द0वि0 पंजीकृत पंजीकृत हैं।  इसके अतिरिक्त इस गिरोह के विरूद्ध थाना-विभूतिखण्ड, लखनऊ में भी मु0अ0सं0-773/17 धारा’-420/406 भादवि पंजीकृत कराया गया हेै। यह गिरोह भारी धनराशि वसूल कर सामान सहित कहीं भागने फिराक में हैं।  इस सूचना को विकसित करते हुए एस0टी0एफ0 टीम द्वारा  स्थानीय पुलिस को सहयोग हेतु साथ लेकर मुखबिर के बताये स्थान इन्फ्रा प्राइवेट लि0 बिलिडिंग, ताशकन्द मार्ग, सिविल लाइन, इलाहाबाद पर पहुॅच कर घेराबन्दी की गयी तथा वहाॅ मौजूद अभियुक्त ओम प्रकाश उपरोक्त को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया, जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई।
अभियुक्त ओम प्रकाश उपरेाक्त ने पूछताछ में बताया कि वह आनलाइन प्राइवेट कम्पनियो में पूर्व से ही काम करता रहा है। इसी दौरान उसकी मुलाकात मो0असीर जनपद-बरेली निवासी व्यक्ति से हो गयी, जिसने उसे एम्परर मीडिया एवं एटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के बारे में बताया और उसे 14 मार्च, 2017 को इस कम्पनी के सेमिनार मंे गोल्डन ब्लासम रिसार्ट, फैजाबाद रोड लखनऊ ले गया। इस सेिमनार में भोजपुरी के कई कलाकार अजीत आनन्द व इस कम्पनी की डायरेक्टर अनारा गुप्ता व नरेश शर्मा (हरियाणा) व प्रदीप शर्मा (हरियाणा) व शत्रुधन टी सिंह (वाराणसी) मौजूद थे। दूसरे दिन लिवाना साइबर हाईटस बिल्डिग विभूति खण्ड, लखनऊ में स्थित एम्परर मीडिया एवं एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी मुख्यालय पर गये, जहाॅं पर उन्हें बताया गया कि यह कम्पनी हिन्दी व भोजपुरी फिल्मे बनाती है।  इस कम्पनी द्वारा कई फिल्मों में पैसा लगाया गया  है, जिससे कम्पनी को भारी लाभ अर्जित हुआ है।  पहले फिल्मो में माफिया लोग पैसा लगाते थे लेकिन यह कम्पनी आम आदमी का पैसा लगवाकर फिल्मो से होेने वाला लाभ आम आदमी को देती है। यह लीगल कम्पनी है व सरकार से मान्यता प्राप्त है।  कम्पनी के लोगो ने उससे कहा कि इसमें जितना पैसा लगाओगे उसका 6 प्रतिशत साप्ताहिक लाभ उसे मिलता रहेगा और जितने लोगो को वह इसमे जोडता जायेगा, उसका 10 प्रतिशत लाभ भी कम्पनी द्वारा उसे दिया जायेगा। यह भी बताया कि उसने अपनी एक कम्पनी ब्रिक्स ले इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड बिल्डिग नं0 136 ए/14 ए/2 सेकन्ड फलोर, हंस टावर ताशकन्द मार्ग, पत्रिका चैराहा, सिविल लाइन इलाहाबाद से सम्बन्धित वेब साइट इतपबोसंलण्बवउ खोल रखी थी।  इसी कम्पनी आफिस में उसने अपना काम शुरु कर दिया। एम्परर मीडिया एवं एटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के डायेरेक्टर्स के कहने पर मो0असीर ने उसे अपना पार्टनर बना कर कम्पनी की एक मेल आई0डी0 मउचमतवतेबतममदण्बवउ पर आई0डी0 ंेीममत01 के माध्यम से लोगो को जोडना शुरु कर दिया और लोगो का पैसा एम्परर मीडिया एवं एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के बैक आफ इण्डिया, इन्दिरा नगर, लखनऊ व एक्सिस बैक विभूति खण्ड,  लखनऊ, इंडसाइंड बैंक, विभूति खण्ड, लखनऊ, स्टेट बैंक आफ इण्डिया, कोटक महिन्द्रा आदि में खुले बैंक खातों में जमा कराया।  20 मई, 2017 से अब तक 1011 लोगो की आई0डी0 बनवाकर लगभग दो से तीन करोड रुपये उक्त कम्पनी में उसके द्वारा जमा कराये गये। कम्पनी समय समय पर अपना खाता सख्या बदलती रहती थीं।  माह अक्टूबर के नजदीक पुराने निवेशकर्ताओं के खातों में पैसा आना बन्द हो गया।  इस सम्बन्ध में उसने कम्पनी के डायरेक्टर्स अनारा गुप्ता, प्रदीप शर्मा , नरेश शर्मा शत्रुधन टी सिंह से सम्पर्क किया और आपसी मीटिंग की गयी, जिसमें यह तय हुआ कि पुराने ग्राहको को यह बताया जाय कि वे लोग अभिनेता अजय देवगन को लेकर फिल्म दिलवाले पार्ट-2 बना रहे हंै, जिसमंे कम्पनी का लगभग 35 करोड रुपये लग गया है। फिल्म लांचिंग के बाद लोगो को और ज्यादा लाभ का भुगतान किया जायेगा। इसी प्रकार नये लोगो को जोडते हुए अपना-अपना लाभ कामाया जाए।  मीटिग में डायेरेक्टर्स द्वारा बताया गया कि सिर्फ चार माह तक ही ग्राहको को जोडना है। उसके बाद यह कम्पनी बन्द कर दी जायेगी और किसी और नाम से शुरू कर दी जायेगी।  इस समय कम्पनी नये खाता सख्या पर फिनकार्प क्वाइन खरीदने के नाम पर अन्य ग्राहको को जोडकर पैसा जमा करा रही थी।  कुछ दिन पहले इस कम्पनी के पूर्व डायरेक्टर अर्पिता माली से आपसी विवाद के कारण कुछ बैंक खाते सीज हो गये थे, जिनको खाता सख्या उसे याद नही है।  इस कम्पनी का विस्तार उत्तर प्रदेश, ,हरियाणा, चण्डीगढ, राजस्थान,मध्यप्रदेश छत्तीसगढ आदि राज्यो के विभिन्न जनपदो तक किया गया है, जिससे  लगभग 45 हजार लोग जुडे होने व 150 से 200 करोड कम्पनी के  विभिन्न   खातो में  जमा होने की बात डायेरेक्टर ़द्वारा बतायी गयी। ़़जनपदो में बडे-बडे सेमिनार का आयोजन कर कम्पनी का प्रचार कर लोगो को इसमे पैसा लगाने के लिये प्रोत्साहित किया जाता रहा है। सेमिनार में हिन्दी व भोजपुरी फिल्मो व टी0वी0एक्टर्स को बुलाया जाता है, जिससे लोगो में कम्पनी के प्रति विश्वास बना रहे। इस कम्पनी के विभिन्न वीडियो क्ल्पि म्उचमतवतेबतममद उमकपं पर मौजूद हंै। इस कम्पनी का सभी कार्य आनलाइन मउचमतवतेबतममदण्बवउ  पर होता था। किसी भी ग्राहक को कोई भी लिखित दस्तावेज नही दिया जाता है। इस पूरे धन्धे में हेरा-फेरी करके उसे 15 लाख रुपये मिला है, जो उसके स्वयं के तथा उसकेे भाई के खातो में जमा है और इसमें से कुछ पैसा कम्पनी से नाराज ग्राहको को संतुष्ट करने में खर्च कर दिया गया था।  इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के सम्बन्ध में छानबीन की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त को थाना सिविल लाइन, इलाहाबाद में मु0अ0सं 738/2017 धारा 406/420 भा0द0वि0 में दाखिल किया गया है।  अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस, इलाहाबाद व लखनऊ पुलिस द्वारा की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More