डोईवाला: इंडियन एयरफोर्स का सबसे बड़ा कार्गो एयरक्राफ्ट ग्लोबमास्टर सी-17 एयरपोर्ट पर सफलतापूर्वक उतरा और आर्मी का सामान लेकर वापस रवाना हुआ।
शुक्रवार सुबह आठ बजे सी-17 विमान मेरठ स्थित हिंडन एयरबेस से जौलीग्रांट हवाई अड्डे पहुंचा। थोड़ी देर बाद सेना का सामान लेकर 9.35 बजे वापस मेरठ के लिए रवाना हुआ। सी-17 की गर्जना से एयरपोर्ट और आसपास के क्षेत्र का पूरा आसमान थर्रा उठा। इस विमान के आने की सूचना पर बृहस्पतिवार शाम से ही एयरपोर्ट पर तैयारियां की जा रही थी। रनवे पर लैंड होने के बाद यह भीमकाय विमान टर्मिनल के सामने तक गया। और फिर वहां से टर्न होकर एटीसी टाॅवर के पास खड़ा हो गया। सी-17 आर्मी का सामान लेने के लिए यहां आया था। विमान में आए क्रूमंबर ने एयरपोर्ट से छह मालवाहक ट्रकों और एक कार को विमान में चढ़ाया। जिसके बाद ये विमान पहले वापस टर्मिनल के पास गया और वहां से रनवे पर दौड़ता हुआ भारी गर्जना के साथ आसमान में ऊपर उठ गया। विमान की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल गए। कुछ लोग घर की छतों पर खड़े होकर विमान को देखने लगे। इस सफल आॅपरेशन से एयरपोर्ट अधिाकारियों में हर्ष का माहौल है। एयरपोर्ट निदेशक वी कृष्ण कुमार के नेतृत्व में इस आॅपरेशन को अंजाम दिया गया।