भारत और मलेशिया की टीमें रविवार को एशिया कप फाइनल मुकाबले में आमने-सामने होंगी. ये मैच बांग्लादेश के ढाका में भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे से खेला जाएगा. भारतीय टीम अब तक दो बार एशिया कप का खिताब जीत चुकी है और मलेशिया को हराकर उसकी नजरें तीसरा बार इस खिताब पर कब्जा जमाने पर होगी. वहीं मलेशिया की टीम पहली बार एशिया कप के फाइनल में पहुंची है और उसकी नजरें अपना पहला खिताब जीतने पर होगी.
भारत ने शनिवार को सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान को 4-0 से करारी शिकस्त देते हुए फाइनल में जगह बनाई थी. इस हार के साथ ही पाकिस्तान के लिए आगे के रास्ते बंद हो गए थे. भारत ने तीन मैचों में दो जीत और एक ड्रॉ के साथ सात अंक अर्जित करते हुए फाइनल में जगह बनाई जबकि पाकिस्तान की टीम इतने ही मैचों में दो हार और एक ड्रॉ के साथ फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई.
वहीं मलेशिया ने कोरिया के खिलाफ अपने आखिरी मैच में 1-1 से ड्रॉ खेलते हुए तीन मैचों में दो ड्रॉ के साथ चार अंक अर्जित किए जबकि कोरिया की टीम तीन अंक अर्जित कर पाई और फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई.