23 नवंबर से शुरू हो रहे एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान हो गया है। हालांकि, चयनकर्ताओं ने पहले दो टेस्ट के लिए ही खिलाड़ियों का चयन किया है। टीम में कई नए चेहरों ने जगह बनाई है। 32 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन का लगभग 7 साल बाद टेस्ट टीम वापसी हुई है। उन्हें मैथ्यू वेड की जगह टीम में तरजीह दी गई है। साथ ही युवा पीटर नेविल और एलेक्स कैरी को भी चयनकर्ताओं ने दरकिनार कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए चार टेस्ट मैचों का अनुभव रखने वाले पेन ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक जमाया था। वह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन की ओर से खेल रहे थे और कप्तानी की बागडोर भी सम्भाल रहे थे। आपको बता दें, टिम पेन ने अपना आखिरी टेस्ट साल 2010 में भारत के खिलाफ खेला था। वहीं, सलामी बल्लेबाज कैमरून बैंक्रॉफ्ट पर भी टीम सेलेक्टर्स ने भरोसा दिखाया है।
24 वर्षीय बैंक्रॉफ्ट इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। शैफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने शानदार दोहरा शतक लगाया था। वह पहली बार बैगी ग्रीन कैप पहनेंगे। उन्हें ओपनर मैट रेन्शॉ की जगह टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा शॉन मार्श को भी वापस बुलाया गया है। वह मध्यक्रम बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके अलावा गेंदबाज चैड सैयेर्स को भी 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है।
टीमें इस प्रकार है :
स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर (उप-कप्तान), कैमरून बैन्क्रॉफ्ट, उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंन्डसकॉब, शॉन मार्श, टिम पेन (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड, जैक्सन बर्ड, चाड सैयर्स।