इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में चल रहे एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में कई दिलचस्प रिकॉर्ड देखने को मिले। जहां स्टीव स्मिथ ने अपनी पहली एशेज कप्तानी में शतक जड़कर इतिहास रचा। वहीं स्पिनर नाथन लियोन ने गाबा टेस्ट में एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की। नाथन लियोन ने इस साल विकेटों का अर्धशतक पूरे कर लिए हैं। 12 साल के इस सूखे को नाथन लियोन ने आखिरकार ख़त्म कर ही दिया। लियोन से पहले ये रिकॉर्ड शेन शेन वार्न के नाम था। वार्न ने साल 2005 में एक कैलेंडर ईयर में 96 विकेट हासिल किए थे।
खबर लिखे जाने तक, इंग्लैंड की दूसरी पारी 195 रन पर सिमट गई है। नाथन लियोन, हेजलवुड और स्टार्क ने तीन विकेट झटके। इंग्लैंड की तरफ से कप्तान जो रूट ने पारी संभालने की जरुर कोशिश की लेकिन दूसरे छोर पर उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। रूट ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए। मोइन अली ने 40 रनों का योगदान दिया। 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अब तक बिना कोई विकेट खोए 14 रन बना लिए हैं ।
लियोन के टेस्ट करियर की बात करें, तो उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 70 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 31. 83 के औसत से 273 विकेट हासिल किए हैं। लियोन के करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 50 रन देकर 8 रहा है। इसके अलावा लियोन ने 3 बार 5 विकेट और 1 बार 10 विकेट भीलेने का कारनामा भी कर चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ लियोन ने 14 मैचों में 30 के औसत से 49 विकेट अपने नाम किए हैं।