लखीमपुरखीरी: एसटीएफ की टीम द्वारा सूचना के आधार पर थाना निघासन क्षेत्रान्तर्गत दुलहीपुरवा साइफन के पास मोटर साइकिल सवार एक लाख रूपये के ईनामी अपराधी बग्गा सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी झाला थाना सिंगाही जनपद लखीमपुरखीरी व उसके साथी की गिरफ्तारी हेतु घेराबंदी की गयी तो बदमाशों ने एसटीएफ की टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी गयी। एसटीएफ टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी जिसमें बग्गा सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया जहाॅ पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक बदमाश का दूसरा साथी भागने में सफल रहा जिसकी तलाश की जा रही है।
मृतक बदमाश के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर, जीवित व खोखा कारतूस व एक मोटर साइकिल बरामद हुई।
उल्लेखनीय है कि मारा गया बदमाश बग्गा सिंह दिनांक 10-09-2013 को जिला कारागार खीरी से पेशी पर न्यायालय में लाया गया था जहाॅ पर कचेहरी लाकअप ले जाते समय अपने सहयोगियों की सहायता से पेशी ड्यिूटी पर तैनात कर्मियों पर हमला करके फरार हो गया था जिसमें आरक्षी विक्रम प्रताप सिंह शहीद हो गया था। इस घटना के संबंध में थाना खीरी पर मु0अ0सं0 3091/13 धारा 224/302/120बी भादवि व 7 सीएलए एक्ट का अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त पर एक लाख रूपये का पुरस्कार घोषित था। बग्गा सिंह के विरूद्ध गम्भीर अपराधों के कुल 17 अभियोग पंजीकृत हैं जिनमें 9 अभियोगों में वांछित चल रहा था।
मारा गया बदमाश
1-बग्गा सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी झाला थाना सिंगाही जनपद लखीमपुरखीरी
बरामदगी
1-एक पिस्टल 32 बोर, जीवित व खोखा कारतूस
2-एक मोटर साइकिल
2 comments