अल्मोड़ा: अल्मोड़ा पुलिस अधिक्षक कार्यालय में जिले भर के पुलिस अधिकारियों की बैठक संपन्न हो गई है। इस बैठक में पुलिस अधिक्षक ने सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में बढ़ रहे अपराधों पर नियंत्रण रखने के लिए कड़े निर्देश दिए और साथ ही उन्होंने सभी थाना क्षेत्रों में बाहर से आने वाले संग्दिध लोगों पर खास तौर पर कड़ी नजर रखने के भी निर्देश है।
इसके साथ ही एसपी ने कहा कि जिले के किसी भी व्यक्ति के पास आने वाली अनजान कॉल को नहीं उठाए क्योंकि ऐसे लोग आपकों अपने जाल में फंसा लेगें और इनसे करोडों की ठगी हो सकती है।
आपकों बता दे कि पहाड़ों में लगातार ठगी की घटनाएं बढती ही जा रही है। इसके चलते एस पी ठगों के प्रति सचेत रहने के भी निर्देश दिए है।
11 comments