नई दिल्ली: एससी-एसटी एक्ट के तहत तत्काल गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट के रोक के फैसले के खिलाफ सोमवार को सड़क पर हिंसा फैल गई। एक्ट को मूलरूप में बहाल करने की मांग को लेकर दलित संगठनों के “भारत बंद” के दौरान कई राज्यों में तोड़-फोड़, आगजनी और फायरिंग में आठ लोगों की मौत हो गई। सबसे अधिक हिंसा मध्य प्रदेश के भिंड, मुरैना और ग्वालियर में हुई, जिससे छह की जान चली गई। राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। भिंड में हालात बेकाबू होने पर सेना बुलानी पड़ी। पंजाब में सेना को अलर्ट किया गया है। कई शहरों में पुलिस व आंदोलनकारियों के बीच झड़पें हुईं हैं। ट्रेनों व बसों पर पथराव किया गया है। इसके चलते 100 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हुईं हैं।
मप्र के ग्वालियर-चंबल संभाग में छह की गई जान, कई जगह लगाया गया कर्फ्यू
– ग्वालियर में दो, भिंड में दो, मुरैना व डबरा में एक-एक व्यक्ति की जान गई। डबरा में एडिशनल एसपी पर जानलेवा हमला किया गया। थाने में आग लगाने की कोशिश की गई। 50 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए।
-डबरा में ट्रेन की पटरियों को किया बाधित किया। मुरैना में फिश प्लेटें निकालीं और हाईवे पर दर्जनों वाहन क्षतिग्रस्त किए।
-ग्वालियर में बंद समर्थकों ने घरों में घुसकर किया हमला, लूटपाट व छेड़खानी भी की।
– ग्वालियर में 22 लोग गोली लगने से व करीब 200 लोग लाठी-सरियों के हमले में घायल हो गए।
-भिंड व मुरैना में 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है।
-भिंड में सांसद भागीरथ प्रसाद के घर पर भी लोगों ने पथराव किया।
उप्र में सैकड़ों वाहन फूंके, जगह-जगह तोड़फोड़
उत्तर प्रदेशः आगरा, हापुड़, मेरठ, आजमगढ़, गोरखपुर, संभल व गाजियाबाद समेत कई जिलों में भारी उपद्रव हुआ। रोडवेज की बसें जलाई गईं। इसके साथ ही सैकड़ों वाहन फूंक दिए। पथराव व तोड़फोड़ की गई। गाजियाबाद-दिल्ली हाईवे पर एम्स के डॉक्टरों व नर्सों की बस में तोड़फोड़ की गई। बिजनौर में जाम में एंबूलेंस फंसने से मरीज की मौत हो गई। बसपा नेता व पूर्व विधायक योगेश वर्मा सहित करीब 250 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शांति की अपील की है।
बिहार में जज को कोर्ट जाने से रोका, दो मौत
विरोध प्रदर्शन के दौरान बिहार में भारी बवाल हुआ। राजद, कांग्र्रेस, हम, रालोसपा, भाकपा, माकपा एवं अन्य दलों के समर्थन के कारण पटना समेत प्रमुख शहरों और जिला मुख्यालयों में स्कूल, कॉलेज और बाजार बंद रहे। दुकान-प्रतिष्ठान खोलने की कोशिश हुई तो बंद समर्थक उग्र्र हो गए। बंद में एंबुलेंस फंसने से हाजीपुर में नवजात बच्चे की मौत हो गई। बक्सर से इलाज के लिए दिल्ली जा रही एक महिला की स्टेशन पर फंसी ट्रेन में मौत हो गई। आगजनी, मारपीट, हमले और हथियारों के साथ प्रदर्शन से माहौल तनावपूर्ण रहा। आंदोलनकारियों ने जमुई में जिला जज को कोर्ट जाने से रोका। इतना ही नहीं प्रमुख स्टेशनों पर ट्रेनें रोकी गईं।
झारखंड और ओडिशा में यातायात किया जाम
झारखंड, ओडिशा : दोनों राज्यों में यातायात पूरी तरह ठप कर दिया गया। पटना जंक्शन पर टिकट काउंटर बंद करा दिए गए। तीनों राज्यों के कई शहरों में तोड़फोड़ हुई। बड़ी संख्या में महिलाएं भी मैदान में उतरीं।
राजस्थान में हिंसक बंद, अलवर में युवक की मौत
भारत बंद के दौरान समूचे राजस्थान में जगह-जगह तोड़फोड़, आगजनी, ट्रेन रोकने की घटनाएं, पथराव की घटनाएं हुईं। पुलिस को प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए कई जगह हवाई फायर, आंसू गैस के गोले छोड़ने और लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा। राजधानी जयपुर में सुबह नौ बजे से ही प्रदर्शनकारी सक्रिय हो गए। डंडे और सरिए लिए युवाओं की भीड़ खुलेआम घूमती नजर आई और दुकानें बंद कराई गईं। दोपहर बाद विधानसभा के पास कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए।
अलवर के खैरथल में पुलिस की कार्रवाई में पवन नाम के युवक की सिर में गोली लगने से मौत हो गई। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की। विरोध प्रदर्शन के दौरान अन्य शहरों में भी हिंसक प्रदर्शन हुआ।पंजाब : पंजाब सरकार के शांतिपूर्ण बंद की अपील को ताक पर रखते हुए प्रदर्शनकारियों ने हिंसा की। बठिंडा में कुछ लोगों को पीटा गया और गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई, आग लगाई गई। इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही। अमृतसर, जालंधर सहित चार जिलों में ट्रेनों को रोका गया। शिक्षण संस्थान, सरकारी व प्राइवेट बसें पूरी तरह बंद रहीं, मोबाइल इंटरनेट सेवा व एसएमएस सेवा भी बंद रही। बाजारों को पुलिस की मौजूदगी में बंद करवाया गया। जम्मूतवी ट्रेन व कार के शीशे तोड़े, डीआरएम ऑफिस पर पथराव-बठिंडा में बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों ने कई वाहन तोड़े।
हरियाणा में दलितों ने निकाला विरोध मार्च
हरियाणा प्रदेश के पंचकूला, अंबाला, कैथल, हिसार, रोहतक, यमुनानगर, फरीदाबाद, गुरग्राम व चंडीगढ़ में दलितों ने विरोध मार्च निकाले। सड़क व रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। भारत-पाक के बीच चलने वाली “सदा-ए-सरहद”” बस (दिल्ली-लाहौर) पर भी असर पड़ा। लाहौर जाने वाली सरहिंद में और दिल्ली जाने वाली यह बस अमृृतसर में रोक दी गई।
राजस्थान में हिंसक बंद, अलवर में युवक की मौत
भारत बंद के दौरान समूचे राजस्थान में जगह-जगह तोड़फोड़, आगजनी, ट्रेन रोकने की घटनाएं, पथराव की घटनाएं हुईं। पुलिस को प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए कई जगह हवाई फायर, आंसू गैस के गोले छोड़ने और लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा। राजधानी जयपुर में सुबह नौ बजे से ही प्रदर्शनकारी सक्रिय हो गए। डंडे और सरिए लिए युवाओं की भीड़ खुलेआम घूमती नजर आई और दुकानें बंद कराई गईं। दोपहर बाद विधानसभा के पास कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए। अलवर के खैरथल में पुलिस की कार्रवाई में पवन नाम के युवक की सिर में गोली लगने से मौत हो गई। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की। विरोध प्रदर्शन के दौरान अन्य शहरों में भी हिंसक प्रदर्शन हुआ। (नईदुनिया)