Online Latest News Hindi News , Bollywood News

एसोचैम मेडकॉन अवार्ड्स से सम्माटनित हुआ सेंटिस फार्मा

ASSOCHAM MEDCON Awards was organized at Hotel Royal Plaza
देश-विदेश

नई दिल्ली: डिपार्टमेंट ऑफ़ फार्मास्युटिकल्स, केमिकल एंड फ़र्टिलाइज़र मिनिस्ट्री ने फार्मास्यूटिकल्स, मेडिकल डिवाइसेज, डायग्नोस्टिक्स और मशीनरी के निर्माण, फाइनेंसिंग और डिलिवरी की नवीनता पर 16 अलग-अलग श्रेणियों में एसोचैम मेडकॉन अवार्ड्स के दूसरे संस्करण का आयोजन नई दिल्लील स्थित होटल रॉयल प्लाजा में किया गया। अवार्ड शो में सेंटिस फार्मा को कार्यक्रम की मुख्य श्रेणी फार्मा एक्सपोर्ट्स कंपनी ऑफ़ द इयर अवार्ड से सम्मानित किया गया। सेंटिस फार्मा जो कि प्रतिष्ठित भारतीय एक्सपोर्ट ओरिएंटेड फार्मास्यूटिकल कंपनी है, जो 27 वर्षों से अधिक रूस और सीआईएस बाजारों में नेत्र और ईएनटी उत्पादों का निर्यात करता आ रहा है।

अवार्ड शो के दौरान भारत के डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि डॉ. हेंडरिक जान बेकेडम, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय से डायरेक्टर जनरल डॉ. जगदीश प्रसाद मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सेंटिस फार्मा को अवार्ड से सम्मालनित किया।

सेंटिस फार्मा के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर गोविंद एस पांडे ने। इस मौके पर फाइनेंस एंड एकाउंट्स के असिस्टेंट वाईस प्रेसिडेंट महेश कुमार गर्ग भी मौजूद थे। सेंटिस फार्मा के प्रेसिडेंट दीपक बाहरी ने सेंटिस फार्मा को सर्वश्रेष्ठ फार्मास्यूटिकल कंपनी बनाने के लिए सेंटिस के सभी सदस्योंर को उनके योगदान एवं जीत की बधाई और धन्यवाद किया।

Related posts

3 comments

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More