Online Latest News Hindi News , Bollywood News

एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश द्वारा किये गये सराहनीय कार्य

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश द्वारा विगत सप्ताह में संगठित एवं कुख्यात अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाकर महत्वपूर्ण उपलब्धियां अर्जित की गयी है, जिसके अन्तर्गत 13 कुख्यात अपराधियो को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की गयी। महत्वपूर्ण उपलब्धियों का विवरण अनुवर्ती प्रस्तरों में अंकित किया जा रहा हेैः-
संगठित अपराधः
संगठित रूप से अपराध करने वाले कुख्यात अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए समीक्षा अवधि में 08 अपराधियों को गिरफतार क रने में सफलता प्राप्त की गयी, जिनमें इनामी, अपहरणकर्ता, सुपारी किलर, मादक पदार्थ तस्कर, शूटर्स व धोखाधड़ी करने वाले अपराधी शामिल हैं, जिनसे भारी संख्या में अवैध असलहे, कारतूस, नगद धनराशि, वाहन, मोबाइल फोन इत्यादि बरामद किये हुए।
अपहरणः
1. दिनांक 25-07-2017 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को जनपद झांॅसी के सर्राफा व्यवसायी राजेन्द्र अग्रवाल व राहुल अग्रवाल के अपहरण व 25 करोड़ रूपये की फिरौती मांगे जाने की घटना का सफल अनावरण करते हुए दोनो अपहृतों को मुठभेड़ के बाद जनपद-आगरा के निखिल बुडलैण्ड अर्पाटमेन्ट से सकुशल बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
2. दिनांक 25-07-2017 को ही एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को डाॅ0 श्रीकान्त गौड केे अपहरण व 5 करोड़ रूपये की फिरौती की घटना के मुख्य अभियुक्त विवेक मोतला उर्फ मोदी को जनपद-मेरठ से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
मादक पदार्थः
दिनंाक 30-07-2017 की रात्रि में नेपाल से मादक पदार्थाे की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सदस्यों को भारी मात्रा में अवैध चरस (01 कुन्तल 85 कि0ग्रा0- अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य एक करोड 85 लाख रूपये) के साथ सण्डीला, जनपद-हरदोई में गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
इनामी अपराधीः
समीक्षा अवधि में पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के दौरान 03 कुख्यात इनामी अपराधियों को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की गयी, जिनमें रू0 100000/- का कुख्यात दस्यु इनामी अपराधी रामगोपाल उर्फ गोप्पा उर्फ भोले यादव उर्फ राजा की जनपद चित्रकूट में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तारी सम्मिलित हैं।

कुल गिरफ्तारी 13
ईनामी अपराधी 03
संगठित अपराध 08
मादक पदार्थ तस्कर 02
बरामद अवैध शस्त्र 06
बरामद अवैध कारतूस 27
बरामद मादक पदार्थ चरस 01कुन्तल 85 कि0ग्रा0 (मूल्य लगभग 1..85 करोड़)
बरामद वाहन ट्रक – 01
चार पहिया वाहन- 02
दो पहिया वाहन- 02
बरामद कैश रू0 106910/-
घटित होने से पूर्व रोके गये अपराध 02 हत्यायें
दिनांक 25.07.17 से 31.7.17 तक एसटीएफ द्वारा की गई कार्यवाही

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More