मुंबई। बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर का कहना है कि वह ऐश्वर्या राय बच्चन को अपने बचपन के दिनों से जानते हैं। बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार करण जौहर ‘ऐ दिल है मुश्किल’ नाम की एक फिल्म बना रहे हैं। फिल्म में ऐश्वर्या राय, रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा की मुख्य भूमिका है।
रणबीर कपूर ने कहा कि मैं ऐश्वर्या को बचपन से जानता हूं। जब मैं सिर्फ 15 साल का था और क्लास 10 में पढ़ रहा था। उस समय मैं अपने पापा की फिल्म ‘आ अब लौट चलें’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर रहा था। वहां ऐश्वर्या और मेरी दोस्ती हुई थी। मैं और ऐश्वर्या अपनी लाइफ के बारे में बात किया करते थे।
रणबीर कपूर ने कहा कि उम्र में मुझसे बड़ी होने के बावजूद वह मुझे अपने दोस्त की तरह ट्रीट करती थी। उनके बारे में आज भी कोई चीज नहीं बदली है। उनकी खूबसूरती और उपलब्धियों से तो पूरी दुनिया वाकिफ है लेकिन मेरे लिए ऐश्वर्या वह लड़की हैं जिनके साथ मैं अपने पापा के सेट पर घूमा फिरा करता था।
9 comments