मुंबई: ऐश्वर्या राय बच्चन ने Vogue India के लिए फोटोशूट कराया है. लेकिन इस बार वह अकेले नहीं थीं, उनके साथ मशहूर एक्टर और सिंगर फैरेल विलियम्स भी हैं. यह फोटोशूट वॉग इंडिया के अप्रैल महीने के मैग्जीन कवर के लिए कराया गया है. ब्लू बॉडीकॉन ड्रेस में ऐश्वर्या किसी परी से कम नहीं लग रही हैं. फैरेल विलियम्स के कपड़ों को देखकर होली की याद आती है. वह भारत में होली मनाने और जूतों व कपड़ों के कलेक्शन लॉन्च करने के लिए मौजूद थे.
दूसरी तस्वीर में एश्वर्या राय और फैरेल ने लाल रंग की ड्रेस पहनी हुई है. ऐश्वर्या राय ने फैरेल के कंधे पर अपना हाथ रखा है.
Vogue के मार्च मैग्जीन के कवर पर किम कारदर्शनिया नजर आ रही हैं, जो लहंगा और सारी में किसी नवविवाहिता से कम नहीं लग रही हैं.
ऐश्वर्या राय जल्द ही अनिल कपूर के साथ फन्ने खान में नजर आने वाली हैं. इन दिनों वह फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. वॉग से बात करने के दौरान ऐश्वर्या राय ने खुलासा किया कि फन्ने खान के बाद उनके पास कई फिल्में हैं. ऐश्वर्या ‘रात और दिन’ और ‘वो कौन थी’ के रीमेक नजर आ सकती हैं.