ऋषिकेश: उत्तराखंड प्रदेश विक्रम टैंपों महासंघ ने आरटीए की ओर से ऑटो रिक्शा को नए परमिट जारी करने के निर्णय का विरोध किया है।
महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने एआरटीओ एके जायसवाल को ज्ञापन सौंपा। उसमें अवगत कराया कि पूर्व में प्राधिकरण की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि ऋर्षिकेश में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर सर्वे कराया जाएगा। रिपोर्ट के आधार पर परमिट के संबंध में निर्णय होगा। महासंघ ने कहा कि आरटीए ने ऋषिकेश केंद्र के 40 ऑटो रिक्शा परमिट जारी करने और 200 अनुमति पत्रों पर विचार करने की बात कही है। जिसका महासंघ विरोध करता है। महासंघ ने पंजीकृत 40 ऑटो को नगर से सटे गांवों के लिए परमिट देने और शेष 200 अनुमति पत्रों को निरस्त करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में विनय सारस्वत, संजय चौधरी, त्रिलोक भंडारी, राकेश शर्मा, सुरेंद्र सिंह, रमेश कुमार आदि शामिल रहे।
7 comments