गाजियाबाद: अपराध शाखा की साइबर/सर्विलांस की टेक्निकल टीम व थाना कविनगर पुलिस के सहयोग द्वारा पांडव नगर औद्योगिक क्षेत्र से शातिर तरीके से चलाये जा रहे फर्जी कॉल सेंटर/ऑन लाइन वेबसाइट पर लिंक बनाकर व ऐड देकर लोगांे को नौकरी का झांसा देकर उनसे पेटीएम वॉलेट एवं बैंक के फर्जी खातों के द्वारा लाखो रूपए की ठगी करने वाले शातिर व तकनीकी रूप से दक्ष गिरोह के 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त थाना कविनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 1252/17 धारा 420 भादवि व 66 आई0टी0 एक्ट से सम्बंधित है।
गिरफ्तार अभियुक्तणों पर पूछताछ करने पर बताया की हमने इंटरनेट के माध्यम से ऑन लाइन वेबसाइट www.mumbai.backpage व www.mumbai.locanto.net ऐड का पेज/लिंक बनाकर अपने फर्जी वाट्सएप्प व कॉलिंग मोबाइल नंबर दाल देते है और gigolo/male escorts की जॉब के लिए अच्छी सैलेरी का लालच देते है। कॉलर उन नम्बरों पर कॉल करता है तो ये लोग रजिस्ट्रेशन के नाम पर धनराशि फर्जी अकाउंट में डलवाते है। बाद में जब वो लोग बार-बार संपर्क करने पर उनके मोबाइल नंबर ब्लैक लिस्ट कर देते है। अब तक इस गैंग द्वारा लाखो रुपयों का ऑन लाइन फ्रॉड किया जा चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. आशु चैधरी उर्फ वीरेन्द्र सिंह पुत्र चंदवीर सिंह निवासी म0न0-652 निकट शिव मंदिर रजापुर थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद
2. हिमांशु शरण उर्फ व्हाइट पुत्र शशिराज शरण निवासी के-301 औरचीमेरा सोसाइटी राजनगर एक्स थाना सिहानीगेट जनपद गाजियाबाद
3. हर्ष चैधरी उर्फ टोनी पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी डी-2/22 महिंद्रा एन्क्लेव नियर सिल्वर शाइन स्कूल शास्त्री नगर कविनगर जनपद गाजियाबाद
4. विराट चैधरी उर्फ जॉनी पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी उपरोक्त
5. मोहित चैधरी पुटेर स्वः श्री भूपेंद्र सिंह चैधरी निवासी डी-43/1 गरिमा गार्डन थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद
बरामदगी
1. 07 एंड्राइड मोबाइल विभिन्न मार्का मई कुल 12 सिम
2. 01 लैपटॉप मय माउस व चार्जर
3. 02 पासबुक
4. 01 एटीएम कार्ड
5. 03 सिम कार्ड