दुनिया के टॉप ऑलराउंडर और बांग्लादेश के हरफौनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन की मुश्किलें जल्द ही बढ़ने वाली हैं। चटगांव में ऑस्ट्रोलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में उनपर गेंद से छेड़कानी करने का आरोप लगा है जिसके तहत उनपर कड़ी कार्यवाही हो सकती है।
शाकिब का गेंद से छेड़कानी करने एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शाकिब गेंद को मैदान पर रगड़ते हुए दिख रहे हैं। पुरानी गेंद को मैदान पर घिसने का ये वीडियो भले ही मैच रेफरी की नजरों में नहीं आया लेकिन क्रिकेट फैंस की नजरों से ये नहीं बच सका।
This snippet featured in the closer for today's play. Caught my eye. Rubbing the ball on the ground … doesn't seem right #BANvAUS #cricket pic.twitter.com/a2MMo7PCuv
— Paul Cochrane (@paulcochrane) September 6, 2017
जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में शाकिब का गेंदबाज़ी से छेड़छाड़ करने का मुद्दा सुर्खियों में पूरे तरीके से छाया हुआ है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई मीडिया आईसीसी से इस फुटेज की जांच की मांग कर रही है। देखने वाली बात यह होगी कि आईसीसी इस मामले पर क्या कदम उठाती है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश ने चटगांव टेस्ट में 7 विकेट से हरा दिया था। वहीं मीरपुर में बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रच दिया था। लेकिन दूसरे टेस्ट में नाथन लियोन की करिश्माई गेंदबाज़ी और डेविड वॉर्नर और पीटर हैंड्सकोम्ब की शतकीय साझेदारी की बदौलत मेहमान ने सीरीज़ में 1-1 से बराबरी कर ली है।