मुंबई: भारतीय अभिनेता अनुपम खेर और अभिनेत्री शबाना आजमी को ऑस्ट्रेलियन एकेडमी के एशियाई फिल्म महोत्सव के निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है. वेबसाइट ‘हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट कॉम’ के मुताबिक, अभिनेता रसेल क्रो एशियाई फिल्म पुरस्कार के निर्णायक मंडल के अध्यक्ष होंगे. ये अवार्ड आस्ट्रेलियन एकेडमी ऑफ सिनेमा एंड टेलीविजन आर्ट्स द्वारा दिसंबर में सिडनी में होने वाले संस्था के वार्षिक पुरस्कार समारोह में प्रदान किए जाएंगे.
अनुपम और शबाना के अलावा, निर्णायक मंडल के अन्य सदस्यों में चीनी निर्देशक लू चुआन, दक्षिण कोरियाई लेखक किम की-डुक, चीनी अभिनेता ये लियू, निर्माता गैरी कुर्ट्ज, ब्रिटिश निर्माता एडम टोरेल और ऑस्ट्रेलियाई फिल्म समीक्षक मार्ग्रेट पोमेरानज शामिल हैं.
एएसीटीए के सीईओ डेमियन ट्रेहेल्ला ने कहा, “इसका उद्देश्य ऑस्ट्रेलिया और इसके निकटतम एशियाई पड़ोसियों के फिल्म उद्योगों के बीच तेजी से बढ़ते संबंधों को बढ़ावा देना है.” इस प्रतियोगिता में चीन, भारत, दक्षिण कोरिया और जापान सहित पूरी दुनिया के 19 देशों की फिल्में शामिल होंगी.
1 comment