दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम से अपना नाम वापस ले लिया है। 15 जनवरी से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलियन ओपन में अब सेरेना नही खेलेंगी। दरअसल, चार महीने पहले ही सेरेना विलियम्स ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था। पिछले दिनों सेरेना ने एक प्रदर्शनी मैच में हिस्सा लिया था। जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
मैच के बाद सेरेना ने कहा, “मैं भले ही कोर्ट में लौटने के काफी करीब हूं, लेकिन मैं अभी वहां नहीं हूं, जहां मुझे होना चाहिए। सेरेना के ऑस्ट्रेलियन ओपन से हटने के बाद फैंस को जरुर झटका लगा है। सेरेना अब तक 23 बार ग्रैंड स्लैम पर कब्ज़ा जमा चुकी है। फैंस को उम्मीद थी कि इस बार सेरेना कोर्ट पर उतरकर मार्टिना नवरातिलोवा के 24 ग्रैंड स्लैम की बराबरी करेंगी।”
पिछले साल सेरेना विलियम्स ने बड़ी बहन वीनस विलियम्स को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था। वैसे आपको बता दें, इससे पहले बेल्जियम की किम क्लिस्टर्स ही एकमात्र ऐसी खिलाड़ी रहीं हैं। जिन्होंने मां बनने के बाद ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किया। सेरेना विश्व रैंकिंग में फिलहाल 22वें स्थान पर हैं।
उन्होंने कहा, “मेरे कोच और मेरी टीम ने हमेशा कहा है कि टूर्नामेंट में तभी जाओ, जब आप पूरी तरह से तैयार हो। मैं सिर्फ स्पर्धा ही नहीं करना चाहती, बल्कि इससे कई बेहतर प्रदर्शन करना चाहती हूं और ऐसा करने के लिए मुझे थोड़ा समय लगेगा।”
उन्होंने आगे कहा, “पिछले साल इस टूर्नामेंट को जीतने की याद मैं हमेशा अपने साथ रखूंगी। मैं और ओलंपिया इसमें वापसी का इंतजार कर रहे हैं। प्रशंसकों की ओर से मिले समर्थन के लिए मैं आभारी हूं।’ सेरेना ने पिछले साल अपनी बड़ी बहन वीनस को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया था।”