ऑस्ट्रेलिया: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया खिलाडिय़ों के साथ चले आ रहे वेतन विवाद को लेकर ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान डेविड वार्नर ने एक बार फिर गुस्से में नज़र आ रहे हैं। जून में करार खत्म हो जाने के बावजूद महीनों बीत जाने के बावजूद ये विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा। इसके चलते कई आगामी सीरीज़ खतरे में आ गई है। वहीं बोर्ड ने खिलाड़ियों के बेरोजगार होने का कारण उनका अड़ियल रवैया बताया है।
मामले का निपटारा करने के लिए खिलाड़ियों की ओर से बोर्ड को 30 मिलियन डॉलर (154 करोड़) का प्रस्ताव दिया गया था जिसके बाद बोर्ड ने इसे ठुकुरा दिया है। इसके बाद डेविड वार्नर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऑस्टेलियन जर्सी और कैप पहने हुए एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के ज़रिये वार्नर ने अपना गुस्सा ज़ाहिर करते हुए बोर्ड के नकरात्मक रवैये पर निशाना साधा है।
वॉर्नर ने इस फोटो के साथ एक लंबा संदेश भी दिया है। उन्होंने लिखा कि ‘ये ड्रेस ये कैप हमारे लिए बहुत मायने रखता है। चाहे महिला क्रिकेटर हो या पुरुष, हम बाहर निकलकर खेलना चाहते हैं। हमने कॉम्प्रोमाइज प्लान के तहत अपने 30 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर (154 करोड़ रुपए) ग्रासरूट लेवल के लिए देने का ऑफर दिया, लेकिन इसे ठुकरा दिया गया और अब आर्थिक तंगी की दलीले दी जा रही हैं।’
वॉर्नर ने टीम के भविष्य के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘खिलाड़ी बेरोजगार है और बिना पैसे के खेल रहे हैं, जबकि एडमिन ऑफिसर्स को सैलरी मिल रही है। यदि डील नहीं हो रही है तो इसका भुगतान हम क्यों करें।’
वहीं सीए के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड वेतन विवाद को जल्द सुलझाने की बात कर रहें हैं। उन्होंने कहा ‘ यदि मामला नहीं सुलझता है तो हम इस मामले को तटस्थ मध्यस्थता के जरिए सुलझाएंगे। यह तीसरे अंपायर के माध्यम से फैसले की तरह ही होगा। हम अंपायर के फैसले का सम्मान करेंगे।’
उन्होंने कहा कि हमारा मानना है ‘कि ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन के साथ वेतन विवाद के कारण सिर्फ बांग्लादेश दौरा नहीं बल्कि सितंबर में भारत के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय सीरीज को भी मुश्किल में डाल दिया था।’
सीए प्रमुख ने कहा कि ‘हम ऐसा इसलिए करना चाहते हैं ताकि खेल को कोई क्षति न पहुंचे। हम चाहते हैं अनुबंधित क्रिकेटरों का पूरा ध्यान सिर्फ आगामी दौरों पर नहीं बल्कि पूरे सत्र पर हो।’
हाल ही में मीडिया में आई खबरों के मुताबिक बहुत सारे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर भारत में रोजगार के अवसर तलाश रहे हैं। जिनमें कप्तान स्टीव स्मिथ सहित डेविड वार्नर और जोश हेजलवुड जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।