पिछले कुछ वक्त में जब भी भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने आए हैं, भारतीय कप्तान विराट कोहली कंगारुओं के खास निशाने पर रहे हैं। लेकिन इस बार विराट कोहली को बड़े ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से जमकर तारीफ मिली है। ये खिलाड़ी हैं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज माइकल क्लार्क। क्लार्क का कहना है कि विराट कोहली का ऑनफील्ड एटीट्यूड ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से काफी मेल खाता है।
उन्होंने कहा कि विराट मैदान पर काफी प्रतिस्पर्धी रहते हैं, लेकिन मैदान से बाहर उनका व्यवहार काफी दोस्ताना रहता है। विराट का रवैया कई बार आलोचना के घेरे में भी आ जाता है। इस पर क्लार्क ने साफ कहा कि उनके (विराट के) रवैये की आलोचना करने वाले लोगों को जरूर कुछ गलतफहमी हो गई होगी।
गौरतलब है कि विराट कोहली ने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ही पूर्णकालिक कप्तान के तौर पर भारतीय टीम की कमान संभाली थी। उस सीरीज से लेकर अब तक विराट कोहली की ऑस्ट्रेलिया से खासी प्रतिस्पर्धा रही है। इस साल भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने भी विराट के रवैये की जमकर आलोचना की थी। लेकिन क्लार्क की राय इससे अलग है। वो कहते हैं, “मैं ये नहीं मानता कि विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया में फैन्स नहीं हैं। खुद विराट का अंदाज और तेवर भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों जैसा ही है। मैंने हमेशा यही महसूस किया है कि ऑस्ट्रेलिया में भी विराट का काफी सम्मान है।”
क्लार्क ने कहा कि विराट की ऑस्ट्रेलिया में बनाई हुई नकारात्मक छवि मीडिया की देन है। मीडिया से इतर उनकी छवि अच्छी ही है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच पिछले काफी वक्त से चल रहे सैलरी विवाद के सुलझने पर भी क्लार्क ने खुशी जताई और कहा कि आपसी सहमति बनना ही क्रिकेट के लिए अच्छा रहा।