भारत के खिलाफ वनडे सीरीज गवाने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया टीम की नज़रें 7 अक्टूबर से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज पर है। इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस अब ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं होंगे। दरअसल, कमिंस इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एशेज सीरीज से पहले थोड़ा आराम चाहते हैं जिसके उन्होंने भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। कमिंस की जगह अब तेज़ गेंदबाज़ एंड्रूयू टाय को टी-20 टीम में जगह दी गई है।
एंड्रूयू टाय को ऑस्ट्रेलिया का उभरता हुआ गेंदबाज़ माना जा रह है। इस साल आईपीएल में चोटिल होने से पहले टाय ने गुजरात लायंस टीम की तरफ से खेलते हुए शानदार गेंदबाज़ी का मुज़ाहिरा पेश किया था। आईपीएल-10 में 6 मुकाबलों में शिरकत करते हुए टाय ने 12 विकेट चटकाए थे जिसमें पुणे टीम के खिलाफ उनकी हैट्रिक भी शामिल थी। बात अगर टाय के अंतर्राष्ट्रीय टी-20 करियर की करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक सिर्फ 5 टी-20 मैच ही खेले हैं जिसमें उन्होंने 37.60 की औसत से 5 विकेट ही हासिल किए हैं।
आपको बता दें 5 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के बाद भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच 3 मैचों टी-20 सीरीज का आयोजन किया जाना है। इस सीरीज का पहला मैच 7 अक्टूबर को रांची में, दूसरा मैच 10 अक्टूबर को गुवाहाटी में और तीसरा मुकाबला 13 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा। फिलहाल वनडे सीरीज में मेज़बान भारत ने 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।