नई दिल्ली: वर्तमान में भारत के दौरे पर आए ऑस्ट्रेलिया के संसाधन मंत्री श्री मैथ्यू कैनावन ने कल यहां केन्द्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पीएमओ, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन,परमाणु ऊर्जा एवं अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह से भेंट की और आपसी हित से जुड़े अनेक मुद्दों विशेषकर परमाणु कार्यक्रम के विकास एवं विस्तार से जुड़े मसलों पर विचार-विमर्श किया।
डॉ. जितेन्द्र सिंह के साथ बैठक के दौरान ऑस्ट्रेलिया के मंत्री की सहायता एक विशेषज्ञ प्रतिनिधिमंडल ने की, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई सरकार के संसाधन मंत्रालय में चीफ ऑफ स्टाफ श्री जेम्स मार्टिन और ऑस्ट्रेलिया के संसाधन मंत्रालय में वरिष्ठ सलाहकार श्री पॉल ट्रॉटमैन शामिल थे। इस अवसर पर ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त सुश्री हरिन्दर सिद्धू भी उपस्थित थीं। डॉ. जितेन्द्र सिंह ने भारत-ऑस्ट्रेलिया असैन्य परमाणु सहयोग समझौते के क्रियान्वयन के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हुई प्रगति से जुड़ी जानकारियों को ऑस्ट्रेलिया के अपने समकक्ष के साथ साझा किया। उन्होंने कहा कि इससे परमाणु कार्यक्रम के विस्तारीकरण को और बढ़ावा मिलेगा तथा यह दोनों ही देशों के पारस्परिक हित में होगा।
श्री कैनावन ने ऑस्ट्रेलिया में विश्वसनीय परमाणु कार्यक्रम शुरू करने से जुड़े अपने अनुभव साझा किये। उन्होंने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार अपने परमाणु कार्यक्रम का विस्तार करने की इच्छुक है। इसके साथ ही उन्होंने विश्वसनीय यूरेनियम आपूर्ति से जुड़ी ऑस्ट्रेलियाई क्षमता का भी उल्लेख किया।
4 comments