ऑस्ट्रेलिया के पेस आक्रमण का अहम हिस्सा माने जाने वाले तेज़ गेंदबाज़ जेम्स पैटिंसन चोट के कारण अगले महीने होने वाली एशेज़ सीरीज़ से बाहर हो गए है जिससे कंगारुओं को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के मेडिकल स्टाफ के मुताबिक पैटिंसन कमर में चोट की शिकायत है। जिसको लेकर कोताही नहीं बरती जा सकती। इसी कारण पैटिंसन ने क्रिकेट से दूरी बनाते हुए अपना धैर्यपूर्वक अपना इलाज़ कराने का फैसला लिया है।
क्रिकइंफो ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के खेल विज्ञान के मुखिया एलेक्स कुंटूरिस के हवाले से लिखा है, ‘चैंपियंस ट्रॉफी और काउंटी क्रिकेट खेलने के बाद इंग्लैंड से लौटने के तुरंत बाद जेम्स को पीठ में दर्द की समस्या हुई। हमने इसी कारण उन्हें बांग्लादेश दौरे से बाहर रखा था और उनके दर्द पर नजर रखी थी। वह कुछ दिन आराम के बाद वापस गेंदबाजी करने आए, लेकिन दुर्भाग्यवश उन्हें गेंदबाजी करते हुए अभी भी दर्द हो रहा है।’
उन्होंने कहा, ‘इस बार हम उनकी देखभाल कर रहे हैं, लगातार उनके स्कैन करा रहे हैं। हाल के स्कैन में पता चला है कि उनके पीठ के निचले हिस्से में चोट दोबारा उभर आई है। इसलिए उन्होंने अभी गेंदबाज़ी करना बंद कर दिया है। इसी कारण वह शेफील्ड शील्ड और एशेज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।’
एशेज से बाहर होने और अपनी चोट को लेकर पैटिंसन ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि मुझे बहुत ज्यादा निराशा है कि ‘मैं अपनी वापसी को लेकर मैदान में उतरने को बेताब था लेकिन चोट के कारण अब मैं क्रिकेट से दूर रहूँगा और साथ ही सबसे ज्यादा निराशा मुझे एशेज में न खेलने पर हो रही है, जो इस बार ऑस्ट्रेलिया में ही आयोजित होने वाली है। उन्होंने अपनी वापसी को लेकर आगे कहा कि ‘आने वाले समय में मैं अपनी चोट को लेकर सभी विकल्प इस्तेमाल करने वाला हूँ और मेडिकल स्टाफ के साथ मिलकर मैं जल्द ही अपनी चोट को ठीक करके मैदान में वापसी करूँगा।’
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली एशेज़ को क्रिकेट की दुनिया में सबसे बड़े मुकाबलों में गिना जाता है। दोनों देशों के बीच 23 नंवबर को पहला मैच खेला जाएगा।