देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ए.एन.एम. घोष आॅडिटोरियम, ओ.एन.जी.सी में एससी/एसटी इम्पलाईज एसोसिएशन उत्तराखण्ड द्वारा बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के चित्र को सचिवालय, मंत्री कार्यालयों एवं जिला कार्यालयों में लगाए जाने के लिए मुख्यमंत्री सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि जिस प्रकार से शरीर के किसी अंग के कमजोर होने से पूरा शरीर प्रभावित होता है, उसी प्रकार समाज के किसी भी तबके के कमजोर होने से समाज भी प्रभावित होता है। हमें पूरे समाज को मजबूत बनाने के लिए समाज के हर तबके को मजबूत बनाना होगा। इसके लिए हमें स्वयं को ही मजबूत बनाना होगा।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि हम उन परिस्थितियों की कल्पना भी नहीं कर सकते जिन परिस्थितियों में डाॅ. भीमराव अम्बेडकर उठकर खड़े हुए। समाज की उस पीड़ा ने ही उन्हें खड़ा किया। उन्होंने कहा कि हमारे संस्कार ही हमें छोटा और बड़ा बनाते हैं। हमें आने वाली पीढ़ी को अच्छे संस्कार देने हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने अम्बेडकर भवन हेतु भूमि की मांग को स्वीकृति प्रदान की। कार्यक्रम में राज्य मंत्री श्रीमती रेखा आर्य, विधायक श्री सुरेश राठौर, श्री देशराज कर्णवाल भी उपस्थित थे।