ऋषिकेश: ऋषिकेश में ओमकारानन्द मोन्टेसरी स्कूल, गुमानीवाला के वार्षिक उत्सव समारोह का शुभारम्भ उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
विधान सभा अध्यक्ष ने विद्यालय के सालाना समारोह पर बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय प्रबंधन के अथक प्रयासों से विद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाई है। विद्यालय प्रबंधन की इस सफलता में शिक्षकों ने भी सराहनीय योगदान दिया है। उन्होंने विद्यार्थियों से नशे से दूर रहने व बुरी संगत से बचने तथा शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद गतिविधियों में हिस्सा लेने का आह्वान किया।
इस मौके पर विद्यार्थियों ने हिंदी, पंजाबी, पहाड़ी व नेपाली गीतों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुतियों से ही जहां खूब समां बांधा। वहीं लघु नाटिकाओं के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों पर भी चोट की। समारोह के अंत में विधान सभा अध्यक्ष ने विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर श्री आर0पी0 भटट प्रबन्धक, प्रधानाचार्य पूजा उनियाल, उमाकान्त वर्मा, भगत राम कोठारी, एल0पी0 भटट, शैलेन्द्र कुमार उनियाल, के0एस रावत, अनिता असवाल प्रधान, आशा कण्डवाल, एस0के पैनोली, अनिल कुमार, सुनीता उपाध्याय एवं स्कूल के छात्र-छात्रायें व अध्यापकगण उपस्थित थे। इस मौके पर बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित रहे।