मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘सिमरन’ 15 सितम्बर को रिलीज हो रही है लेकिन इस फिल्म के कुछ सीन्स को आप फिल्म में नहीं देख पाएंगे. दरअसल, डेक्कन क्रोनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म में सेंसर बोर्ड ने 10 कट लगाए हैं. इन सभी कट्स को फिल्ममेकर्स ने स्वीकार भी कर लिया है.
फिल्म में एक आपत्तिजनक शब्द का 6 जगह इस्तेमाल किया गया है, जिसे सेंसर बोर्ड ने हटाने के लिए कहा है. फिल्म के एक सोर्स के मुताबिक इस शब्द का इस्तेमाल महिलाओं के लिए किया गया है और प्रसून के होते हुए फिल्मों में महिलाओं के लिए इस तरह इस्तेमाल किए गए शब्दों को इजाजत नहीं दी जाएगी.
बोर्ड ने फिल्म में एक और बदलाव के लिए भी कहा है. सोर्स के मुताबिक, सेंसर बोर्ड ने फिल्माए गए सेक्स सीन के साउंड इफेक्ट को कम करने के लिए कहा है क्योंकि साउंड इफेक्ट्स की वजह से वह सीन काफी उत्तेजक लग रहा था. इसके अलावा सेंसर बोर्ड ने फिल्ममेकर्स से एक सीन में थप्पड़ की आवाज के टोन को भी कम करने के लिए कहा है.
बता दें कि यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो गई है और फिल्म में कंगना एक गुजराती एनआरआई की भूमिका में नजर आएंगी. यह कहानी एक ऐसी तलाकशुदा महिला की है जो इंडिपेंडेंट है और अपने माता-पिता के साथ रहती है. इसके अलावा वह एक खुली सोच वाली लड़की है और अपनी जिंदगी को अपने हिसाब से जीना पसंद करती है. उसे किसी की सोच से कोई फर्क नहीं पड़ता.
3 comments