वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तेजी के साथ सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फोलो करने वाले शख्सियत बन रहे हैं। अक्सर अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में रहने वाले ट्रंप ने एक इंटरव्यू में कहा कि वे कई बार बिस्तर से ही ट्वीट करते हैं। डोनाल्ड ट्रंप रोजाना औसत 5 से 7 ट्वीट करते हैं। ट्विटर के माध्यम से ही दुनिया के कई नेताओं से वे इंटरेक्ट होते हैं, तो नॉर्थ कोरिया जैसे देश को धमकी भी देते रहते हैं। ट्विटर पर 47.2 मिलियन फॉलोवर के साथ डोनाल्ड ट्रंप दुनिया वर्तमान में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले लीडर है।
ब्रिटिश मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रंप ने स्वीकार किया कि वे कई बार अपने बिस्तर से ही ट्वीट करते हैं। ट्रंप ने अपने ट्वीट हैबिट को लेकर कहा, ‘शायद कई बार बिस्तर से, कई बार ब्रेकफस्ट, और लंच के वक्त। ज्यादातर मैं ट्वीट सुबह और शाम के वक्त करता हूं। दिन भर मैं व्यस्त रहता हूं। मैं बहुत व्यस्त हूं।’
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि फेक न्यूज के इस दौर में सोशल मीडिया आपके वोटर्स से संवाद बनाने में मदद करता है। उन्होंने कहा, अगर में संवाद (ट्विटर पर) नहीं करूंगा, तो मैं अपने आपको बचा नहीं पाऊंगा। ट्रंप ने कहा, मुझे बहुत सारी फेक न्यूज मिलती है, कई सारी खबरें हैं, जो सिर्फ झूठ के लिए ही बनाई गई है।
ब्रिटेन ट्रंप के विरोध करने के लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वे यूनाइटेड किंगडम में बहुत लोकप्रीय थे। हालांकि, ट्रंप के यूके आने से पहले 1.86 मिलियन लोगों ने एक याचिका पर दस्तखत कर उनके दौरे को बैन करने की मांग कर रहे थे। ट्रंप ने एंकर को कहा कि आपके देश में बहुत लोग मुझे पसंद करते हैं। ट्रंप ने कहा कि ब्रिटेन के लोगों को मेरा अंदाज बहुत पसंद है।
oneindia