राहुल गांधी ने कठुआ और उन्नाव गैंगरेप के खिलाफ दिल्ली के इंडिया गेट पर आज कैंडल मार्च निकाल रहे हैं। इस कैंडल मार्च के लिए सभी कांग्रेस नेताओं को आमंत्रण भेजा गया है।
बता दें कि उन्नाव और कठुआ में हुए रेप के विरोध में कैंडल मार्च के लिए दिल्ली प्रदेश कार्यालय पर रात 11 बजे सभी नेताओं को बुलाया गया है। इस मार्च में राहुल गांधी, अजय माकन और वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के अलावा कई पूर्व मंत्री भी शामिल होंगे। इसके अलावा इस कैंडल मार्च में कांग्रेस कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। यह कैंडल मार्च कांग्रेस कार्यालय से इंडिया गेट तक निकाला जाएगा।
वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने उन्नाव में नाबालिक से दुष्कर्म मामले में मुख्य न्यायधीश दीपक मिश्रा को पत्र लिखने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। प्रधानमंत्री से उन्होंने उत्तर प्रदेश के आरोपी विधायक की गिरफ्तारी की व पीड़ित लड़की की और उसके परिवार की सुरक्षा तय करने, कठुआ की आठ साल की मृत रेप पीड़िता के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले लोगों को सख्त सजा दिलाने की मांग की है।
उन्होंने पत्र में कहा है कि प्रधानमंत्री देश की महिलाओं के हित में निर्णायक कदम उठाएं। प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने लिखा है कि देश में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ यौन अपराध चरम सीमा पर है।
बता दें कि दिल्ली महिला आयोग बीते ढाई साल से ऐसा सिस्टम बनाने की मांग कर रहा है जिसमें जो भी छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार करे, उसे 6 महीने में फांसी की सजा दी जाए। आयोग ने इस मांग केलिए 5.5 लाख पत्र पहले प्रधानमंत्री को भिजवाए थे। (Amar Ujala)