देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कण्वाश्रम में कण्वाश्रम बसन्तोत्सव 2018 मेले के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। उन्होंने कलालघाटी कण्वाश्रम में आयोजित बसन्त पंचमी मेले को राजकीय मेले के रूप में आयोजित करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के तहत लघु एवं सीमांत कृषकों को मात्र दो प्रतिशत ब्याज दर पर एक लाख रूपये तक का ऋण दिया जा रहा है। उन्होंने जिला मुख्यालय पौड़ी की पुरानी जेल परिसर में वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली एवं अन्य महान विभूतियों की स्मृति में संग्रहालय स्थापित किये जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि कुटीर उद्योगों के माध्यम से बेरोजगारो को स्वरोजगार की ओर अग्रसर किया जाएगा। कोटद्वार नगर निगम के बनने से कोटद्वार का विकास और बेहतर तरीके से हो सकेगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नेशनलिस्ट जर्नलिस्ट एसोशिएशन की नव गठित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई।
क्षेत्रीय विधायक एवं वन मंत्री डा0 हरक सिंह रावत ने अपने संबोधन में कहा कि गढ़वाल के द्वार कोटद्वार के समग्र विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी तथा कोटद्वार को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का भरोसा भी दिया।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत, विधायक लैंसडोंन श्री दिलीप सिंह रावत, राजपुर रोड विधायक श्री खजान दास, भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह बिष्ट गढ़वाली, हंस फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी पदमेंद्र सिंह एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।