नई दिल्ली: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भारत प्रेम के लिए जाने जाते हैं. भारत के प्रति उनका खास लगाव है. इस बार जब कनाडा में इंडिया डे मनाया गया तो ट्रूडो उस कार्यक्रम में भारतीय पहनावे में पहुंचे. यही नहीं, उन्होंने अपने भाषण को ‘जय हिंद’ कहकर खत्म किया. जैसे ही उन्होंने जय हिंद कहा, वहां मौजूद भीड़ खुशी से चिल्लाने लगी.
कनाडा में इंडिया डे परेड के दौरान पीएम जस्टिन ट्रूडो पर्पल कुर्ते में दिखे. अपने भाषण के दौरान उन्होंने भारत और कनाडा की दोस्ती इसी तरह चलने की कामना भी की. पीएम ट्रूडो ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो भी शेयर की है जिसमें वो भारतीय लोगों के साथ खड़े हैं.
Home in my riding of Papineau for Indian Independence Day celebrations! Long live the friendship between our two countries. pic.twitter.com/FYdodH2Kwg
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) August 20, 2017
इंडिया डे परेड के दौरान भारतीय उच्चायुक्त विकास स्वरूप भी ट्रूडो के साथ मौजूद थे. इस दौरान स्वरूप ने कहा कि इंडिया डे परेड में कनाडा के प्रधानमंत्री के साथ हिस्सा लेना काफी अच्छा अनुभव रहा. स्वरूप ने यह भी कहा, “कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने अच्छी स्पीच दी और भारत-कनाडा रिश्ते को और मजबूत बनाने की इच्छा जाहिर की. उन्होंने अंत में जय हिन्द भी कहा.
From Ottawa to Montreal. 2nd India Day Parade in a day for me! This one organized by the India Canada Organization and other partners. pic.twitter.com/zuitPSY8h0
— Vikas Swarup (@VikasSwarup) August 21, 2017
PM @JustinTrudeau also gave a fabulous speech. Spoke of the special partnership between #Canada & #India and ended with a rousing #JaiHind! pic.twitter.com/MpirFhulK7
— Vikas Swarup (@VikasSwarup) August 21, 2017
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इससे पहले भारतीयों के साथ भंगड़ा करते हुए देखा जा चुका है. यह विडियो भी काफी वायरल हुआ था.