मुंबई: कपिल शर्मा का शो छोड़े सुनील ग्रोवर को काफी समय हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया टूर के बाद दोनों के बीच फ्लाइट में हुई लड़ाई किसी से छुपी हुई नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल ने शराब के नशे में सुनील ग्रोवर को बहुत भला बुरा कहा. सुनील ने शो छोड़ और इसका असर कपिल के शो पर बहुत बुरा पड़ा. कपिल ने सुनील से कई बार शो में आने के लिए रिक्वेस्ट किया लेकिन वो नहीं माने. हाल ही में खबरें आई कि सुनील, कृष्णा अभिषेक के शो ‘द ड्रामा कंपनी’ में स्पेशल अपीयरेंस में नज़र आयेंगे. दूसरी तरफ कपिल अब भी चाहते हैं कि सुनील उनके शो में वापस लौट आए.
कपिल शर्मा की तबियत हाल ही में बहुत खराब हो गयी थी. उनकी हालत इतनी खराब थी कि वो शाहरुख़ खान और अनुष्का शर्मा के साथ शो को शूट भी नहीं कर पाए और तुरंत अपना इलाज कराने के लिए हॉस्पिटल पहुंचे. कपिल के फैन्स इस खबर से काफी परेशान थे. अपने फैन्स को तबियत की खबर देने के लिए कपिल फेसबुक पर लाइव आए और लोगों से बात की.
सवाल जवाब के इस सेशन में जब कपिल से सुनील ग्रोवर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया “सुनील मेरे भाई जैसा है. मैं उसे मिला था. उसका जब मन चाहे वो शो में वापस आ सकता है”. कपिल की बातों से साफ़ हो गया कि वो और सुनील दोनों मूव ऑन हो चुके हैं. अब ना तो कपिल के मन में सुनील के खिलाफ कुछ है ना ही सुनील के मन में कपिल के खिलाफ.
Gepostet von Kapil sharma am Montag, 10. Juli 2017