कॉमेडियन कपिल शर्मा की फिल्म जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था जी हाँ… हम बात कर रहे है ‘फिरंगी’ की. कुछ दिनों पहले ही फिल्म का पहला मोशन पोस्टर रिलीज़ हुआ था जिसमे कपिल शर्मा एक फिरंगी को लात मारते हुए नजर आ रहे थे. फिर कल यानी सोमवार को फिरंगी का दूसरा मोशन पोस्टर रिलीज़ किया गया था. इस पोस्टर में कपिल शर्मा का ड्राइवर वो ही फिरंगी था जिसे पहले मोशन पोस्टर में कपिल ने लात मारी थी.
अब फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर भी रिलीज़ हो गया है. ट्रेलर में हलकी-फुलकी कॉमेडी झलक रही है. ट्रेलर लॉन्चिंग के वक़्त कपिल ने मजाकिया अंदाज़ में कहा कि, ‘मैंने शूटिंग को इंजॉय किया लेकिन थोड़ा कम क्योंकि मेरे पैसे लगे थे. मुझे 30 से ज्यादा ऐसी कहानियां मिलीं जहां मेरे कैरक्टर की कई पत्नियां थीं. मैं एक अच्छे प्रॉजेक्ट का इंतजार कर रहा था. फिरंगी उस सबसे बिल्कुल अलग है जो मैंने किया है.’
कपिल ने ये भी कहा कि, ‘पार्टिशन से पंजाब काफी प्रभावित हुआ हम कुछ बेहतरीन कहानियों को फिल्म में दर्शा रहे हैं. सारे अंग्रेज बुरे नहीं होते. अंग्रेजों ने कुछ बहुत ही अद्भुत वास्तुकला का निर्माण किया है. अब ज्यादा नहीं बोलूंगा वरना विवाद हो जाएगा.’
ट्रेलर में दिखाया गया है कि, कपिल शर्मा घर का एक निकम्मा लड़का है जिसके पास एक हुनर है. ये हुनर है उसकी एक किक. ऐसा इसलिए क्योंकि उसकी एक किक से किसी की भी कमर की अकड़ दूर हो जाती है. अब इसी टैलेंट के दम पर उसे अंग्रेज सरकार में नौकरी मिल जाती है. ट्रेलर में कपिल की शानदार एक्टिंग देखने को मिली. अब तो बस फैंस को जल्द ही इस फिल्म को देखने का इंतजार है.
न्यूज़ Track