होबार्ट| ऑस्ट्रेलिया में चल रहे त्रिकोणीय श्रृंखला में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए अपने तीसरे मुकाबले में न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है बल्कि इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी कर रहे स्टीव स्मिथ ने एक ऐसा इतिहास बना दिया है जो आज से पहले किसी भी खिलाड़ी ने नहीं बनाया है| इस मैच में शतक लगाने वाले स्टीव स्मिथ विश्व के पहले ऐसे कप्तान बन गए है जिन्होंने कप्तान के रूप में टेस्ट और वनडे दोनों ही संस्करणों के पदार्पण मैचों में शतक लगाया है|
इस त्रिकोणीय श्रृंखला से पहले भारत के खिलाफ खेले गए चार टेस्ट मैंचों में स्टीव स्मिथ ने चार शतक लगाये थे| दूसरे टेस्ट मैच में वह ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी कर रहे थे| इस मैच के पहली पारी में स्टीव स्मिथ ने कप्तानी पारी खेलते हुए 133 रन बनाये थे जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को चार विकेट से हराया था| इस शतक के लिए स्टीव स्मिथ को मैन ऑफ़ द मैच के पुरस्कार से सममनत किया गया था|
भारत-इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे त्रिकोणीय श्रृंखला में आज इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए त्रिकोणीय श्रृंखला में जॉर्ज बेली की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करने वाले स्टीव स्मिथ ने 95 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली | उन्होंने अपनी इस पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया और टीम को एक और जीत दिलाई| उनकी इस नायाब पारी के लिए इस मैच में उन्हें मैन ऑफ़ द मैच के पुरस्कार मिला|
9 comments